Haryana Nagar Nigam

Haryana Nagar Nigam: पहले टेस्ट में अव्वल आए CM सैनी..नगर निगम पर BJP का कब्जा

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana Nagar Nigam: 10 में से 9 नगर निगमों में BJP के मेयर उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की

Haryana Nagar Nigam: हरियाणा नगर निगम चुनाव में बीजेपी (BJP) ने अपनी आंधी से विरोधियों को पछाड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। 10 में से 9 नगर निगमों में बीजेपी के मेयर उम्मीदवारों (Mayor Candidates) ने जीत दर्ज की है। इस ऐतिहासिक जीत से सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) गदगद नजर आए, जिन्होंने इसे बड़ी सफलता बताया है।
ये भी पढ़ेः Haryana: ऐसा रक्तदान शिविर पहली बार देखा जहां केवल महिलाएं ही रक्तदाता- CM Saini

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद यह सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) के लिए पहली बड़ी परीक्षा थी, जिसमें उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। बीजेपी (BJP) के मेयर उम्मीदवारों ने 9 नगर निगमों में जीत हासिल की है, और इन नगर निगमों में बीजेपी के अधिकतर पार्षदों ने भी जीत दर्ज की है। हालांकि मानेसर नगर निगम में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बाकी सभी नगर निगमों में बीजेपी का परचम लहराया है।

कांग्रेस को इस चुनाव में फिर से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बीजेपी ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंकी और सीएम नायब सिंह सैनी ने खुद उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। मुख्यमंत्री ने कई रैलियां और जनसभाएं कीं, जिसका फायदा पार्टी को मिला और बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ेः Haryana News: पीएम के 2047 के विकसित भारत में माताओं, बहनों व बेटियों का होगा सबसे बड़ा योगदान- CM Saini

जनता सरकार के विकास के साथ है: सीएम सैनी

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने अपनी पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘यह खुशी की बात है कि जनता ने शहरों के विकास के लिए सरकार को तीसरा इंजन दिया है। इस चुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि जनता सरकार के विकास के साथ है। हम सरकार के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और जनता की आकांक्षाओं के अनुसार विकास कार्यों को बढ़ाएंगे।’