Haryana

Haryana: CM नायब सिंह सैनी ने बैच 93 के जवानों की अटल जनसेवा दौड़ को दिखाई हरी झंडी

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क से हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के बैच संख्या-93 के जवानों द्वारा आयोजित अटल जनसेवा (Unwavering Public Service) को समर्पित दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ का आयोजन भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की स्मृति में किया गया था, जो एकता, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना का प्रेरणास्पद प्रतीक है।

महिला सशक्तिकरण में नई ऊंचाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक बैच में कुल 5,061 जवान शामिल हैं, जिनमें 4,191 पुरुष और 870 महिला जवान हैं। इस प्रकार इस बैच में 20.75 प्रतिशत महिला भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में महिलाओं की भागीदारी मात्र 3 प्रतिशत थी, जो आज 10 प्रतिशत से अधिक हो गई है। सरकार इसे आने वाले वर्षों में 25 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखती है।

Pic Social Media

नशे के विरुद्ध अभियान में जवानों की भूमिका

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि प्रदेश में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान में हरियाणा पुलिस की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। नवप्रशिक्षित जवान इस अभियान के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Haryana सरकार ने घोषित किया शीतकालीन अवकाश, जानिए कब से कब तक रहेंगे स्कूल बंद

प्रशिक्षण और अनुशासन का प्रतीक

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दौड़ 39 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण की सफल पूर्णता का प्रमाण है और यह पुलिसिंग तथा कर्मयोगी पाठ्यक्रम के मूल्यों को व्यवहार में उतारने की शुरुआत है। इस दौड़ में ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए 4,252 जवान और शहरी पृष्ठभूमि के 809 जवान एक साथ कदमताल कर रहे हैं, जो हरियाणा की सामाजिक एकता और समरसता का सशक्त संदेश देती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

युवा और शिक्षित जवानों की नई ऊर्जा

उन्होंने कहा कि इस बैच के लगभग 85 प्रतिशत जवान स्नातक और स्नातकोत्तर हैं। इनमें से 2,390 जवान 26 वर्ष से कम आयु के हैं, जो हरियाणा पुलिस में नई ऊर्जा, आधुनिक दृष्टिकोण और कार्यकुशलता का संचार करेंगे। यह दौड़ केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि योग, पी.टी. और आत्मरक्षा जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से विकसित आत्मबल और अनुशासन का परिणाम है।

समाजसेवा में मिसाल

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने उल्लेख किया कि इन जवानों ने 9 अप्रैल 2025 को उत्साहपूर्वक 1,356 यूनिट रक्तदान कर समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

ये भी पढ़ेंः Haryana के हर जिले में बनेगा मॉडल अस्पताल, CM नायब सिंह सैनी ने तैयार किया ब्लूप्रिंट

इस अवसर पर कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह, हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. अरशिंदर सिंह चावला, उपयुक्त सतपाल शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक पंकज नैन, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, ओम प्रकाश देवीनगर, दीपक शर्मा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।