50 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया जोश, हिसार से भिवानी तक चली साइक्लोथॉन
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने शनिवार सुबह हिसार (Hisar) से ‘नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0’ (Drug Free Haryana Cyclothon 2.0) की शुरुआत की। सीएम नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रदेश स्तरीय अभियान नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। बता दें कि सुबह 6 बजे शुरू हुए इस आयोजन में सीएम सैनी ने खुद साइकिल चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया।
ये भी पढ़ेंः Haryana: CM नायब सिंह सैनी ने कालका स्थित काली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
50 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया पंजीकरण
आपको बता दें कि साइक्लोथॉन की शुरुआत चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर-1 से हुई, जो फ्लेचर भवन तक पहुंची। इस आयोजन के लिए 50 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें युवाओं, छात्रों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल रहे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीएम सैनी ने एक दिन पहले शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के साथ स्थल का निरीक्षण भी किया था।
सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
प्रतिभागियों की सुविधा के लिए महाबीर स्टेडियम में 10 हजार साइकिलें पहुंचाई गईं। अभियान के नोडल अधिकारी राजेश कौथ ने कहा कि यह साइक्लोथॉन हिसार से शुरू होकर भिवानी जिले तक जाएगी। उन्होंने इसे एक सामाजिक आंदोलन करार दिया और कहा कि इसमें 70 स्कूलों के छात्र, पुलिस, सेना, एनसीसी, एनएसएस सहित अन्य संगठनों के सदस्य जोश के साथ शामिल हुए।

नशे के खिलाफ सभी मिलकर करें प्रयास: सीएम नायब सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि सरकारी कॉलेजों में नशा मुक्ति वार्ड स्थापित किए गए हैं और 13 जिलों के सिविल अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नशे जैसी गंभीर समस्या से निपटने के लिए सिर्फ सरकार नहीं, परिजनों और समाज की भी अहम भूमिका है। सीएम सैनी शनिवार को हांसी के गांव लाडवा, सुल्तानपुर, उमरा होते हुए भिवानी पहुंचे। भिवानी जिले के रतेरा, ढाणी किरावड़, तोशाम, सागवान और बापोड़ा क्षेत्रों में उन्होंने 64 किलोमीटर की यात्रा पूरी की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया उत्साह
अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया गया। मशहूर गायक सुभाष फौजी, अमित ढुल और नवीन पुनिया ने अपनी प्रस्तुतियों से युवाओं को नशे के खिलाफ प्रेरित किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही माहौल देशभक्ति और उत्साह से भर गया। लोगों का जोश और जागरूकता के प्रति समर्पण देखने लायक रहा।
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने कांग्रेस सांसद जेपी को हिसार एयरपोर्ट के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। सांसद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार लोगों को गुमराह कर रही है और हिसार एयरपोर्ट को इंटरनेशनल का दर्जा मिलना चाहिए, लेकिन यहां तो डोमेस्टिक भी शुरू नहीं हो रही। इस पर सीएम सैनी ने कहा कि वह सांसद जेपी को एक न्योता देते हैं और उन्हें मुफ्त में अयोध्या की यात्रा प्लेन से करवाई जाएगी, जिससे वे भगवान श्री राम के दर्शन कर सकें।
साइक्लोथॉन प्रदेश में नशे के खिलाफ अलख जगाने का करेगी काम – रणबीर गंगवा
इस मौके पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि आज हिसार से यह जो मुहिम की शुरुआत हुई है, ये प्रदेश में नशे के खिलाफ एक अलख जगाने का काम करेगी। इस साइक्लोथॉन में भागीदारी कर रहे युवा, बुजुर्ग और बेटियां प्रदेश के कोने-कोने में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में हरियाणा की पहचान धाकड़ है और यही पहचान हमें बरकरार रखनी है।
हरियाणा से नशा खत्म कर हम मजबूत हरियाणा बनाने में कामयाब होंगे- कृष्ण कुमार बेदी
सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि युवाओं के सहयोग से हरियाणा से जड़मूल से नशा खत्म कर हम मजबूत हरियाणा बनाने में कामयाब होंगे। यह साइक्लोथॉन इस दिशा में एक प्रयास है जो युवाओं को नशे से बचाएगा। आज का यह क्षण हरियाणा को एक नई ताकत और नई पहचान देगा। यह एक ऐसा अभियान है जो हरियाणा के जन-जन तक जाएगा और हरियाणा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
ये भी पढ़ेंः Chandigarh: पिंजौर में 100 एकड़ में जल्द बनेगी फिल्म सिटी – CM नायब सिंह सैनी
सिंगर सुभाष फौजी, नवीन पुनिया, प्रदीप बूरा, आजाद सिंह खांडा खेड़ी, पूजा हुड्डा, सुंदर सिंह नागर के गीतों पर जमकर झूमे युवा
कार्यक्रम में जब मशहूर सिंगर आजाद सिंह खांडा खेड़ी, सुभाष फौजी, नवीन पुनिया, प्रदीप बूरा, पूजा हुड्डा, सुंदर सिंह सागर सहित सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार पहुंचे तो माहौल जोश से लबरेज हो गया। कलाकारों ने लोगों का अभिवादन किया और नशा मुक्ति पर अपनी प्रस्तुतियां दी। उपस्थितजनों ने तालियों की गडग़ड़़ाहट से अपने लोकप्रिय कलाकारों की हौसला अफजाई की। कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया और साइक्लोथॉन के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विधायक सावित्री जिंदल, विनोद भ्याना, रणधीर पनिहार, स्वामी चिन्मयानंद, हिसार मेयर प्रवीण पोपली सहित हजारों प्रतिभागी उपस्थित रहे।

