Haryana

Haryana के CM नायब सैनी ने बजट को सराहा, बोले- यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा

हरियाणा
Spread the love

Haryana के सीएम नायब सिंह सैनी ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट सराहा।

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट 2025 (Budget 2025) को सराहा। उन्होंने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को नई गति देने में मदद करेगा और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि यह तोहफा खासकर मध्यम वर्ग (Middle Class) के लिए वरदान साबित होगा।
ये भी पढ़ेः Haryana: पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए ‘नायाब काम’ कर रही सरकार

Pic Social Media

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि किसानों की क्रेडिट कार्ड लिमिट (Credit Card Limit) बढ़ाई गई है और यूरिया की कमी को दूर करने के लिए नए कारखाने लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, स्टार्टअप्स के लिए बजट को दोगुना कर रोजगार के नए अवसर सृजित किए गए हैं और एमएसएमई पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार किया जा सके।

सीएम सैनी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दी बधाई

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने आगे यह भी कहा कि इन महत्वपूर्ण और युगांतरकारी फैसलों से पूरे देश को लाभ मिलेगा और हरियाणा की ग्रामीण एवं शहरी अर्थव्यवस्थाओं को भी गति मिलेगी। उन्होंने इस बजट को देश के विकास लक्ष्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Minister Nirmala Sitharaman) को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।