कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
IPL: विश्वकप के खत्म होते ही टी-20 क्रिकेट का जोश सभी खिलाड़ियों सहित खेल प्रेमियों में देखने को मिल रहा है क्योंकि एक तरफ जहां सभी टीम अपना ध्यान आगामी 2024 टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) पर लगाने में जुट गई है तो वहीं भारत में टी-20 और आईपीएल (IPL) का खुमार जोर शोर से शुरू हो गया।
ये भी पढ़ेंः पाक़िस्तान को ICC का झटका..चैंपियन ट्रॉफी की मेज़बानी जाएगी?
ये भी पढ़ेंः PCB ने आईसीसी को धमकाया..कहा ये टीम खेलने नहीं आयी तो भरेंगे जुर्माना
आईपीएल की नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के वापस मुंबई इंडियंस से जुड़ने की चर्चाएं आजकल चर्चा में है और अब पूरी तरह से कन्फ़र्म हो गया है कि हार्दिक अब गुजरात के नही बल्कि मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं। जिसकी खुद हार्दिक पांड्या ने जानकारी दे दी।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ने के बाद हार्दिक पांड्या ने एक्स पर लिखा कि मैं गुजरात टाइटन्स टीम और प्रबंधन, प्रशंसकों के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं। टीम का हिस्सा होना और इसका नेतृत्व करना एक अत्यंत सम्मान की बात है, और मैं एक खिलाड़ी और एक व्यक्ति के रूप में मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार और प्रोत्साहन मिला है, उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं। जीटी के साथ यादें और अनुभव हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखेंगे अविस्मरणीय यात्रा के लिए धन्यवाद।
इसके अलावा पांड्या की मुंबई टीम में वापसी पर टीम की मालिक नीता अंबानी ने कहा कि हम हार्दिक का घर वापसी पर स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। मुंबई इंडियंस की युवा खोजी प्रतिभा से लेकर अब टीम इंडिया के स्टार बनने तक हार्दिक ने एक लंबा सफर तय किया है और हम उनके और मुंबई इंडियंस के लिए भविष्य के बारे में उत्साहित हैं।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस से क्रिकेट कैरियर की शुरुआत करने वाले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में विजेता बनाया और दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुँचाया। इसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई इंडियंस ने अपने चैंपियन खिलाड़ी को टीम में वापस बुलाने का फैसला किया। 2015 से 2021 के बीच मुंबई इंडियंस की चार खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।