त्र्यंबकेश्वर से द्वारका जा रहे थे 48 तीर्थयात्री, सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले
Gujarat Bus Accident: गुजरात के डांग (Dang) जिले में रविवार सुबह तीर्थयात्रियों (The Pilgrims) को ले जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ेः Ola, Uber और Rapido बाइक से चलने और चलाने वाले ये जरूरी खबर पढ़िए

प्रभारी पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल (SG Patil) के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब चार बजकर 15 मिनट पर हुई, जब बस चालक ने सापुतारा हिल स्टेशन (Saputara Hill Station) के निकट बस पर से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि 48 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस अवरोधक को तोड़ते हुए लगभग 35 फुट गहरी खाई में गिर गई।
अधिकारियों के मुताबिक, इस दुर्घटना में 5 तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अहवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ अन्य को मामूली चोटें आई हैं। बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है।

ये भी पढ़ेः UPI यूजर्स तुरंत बंद करें ये ऑप्शन नहीं तो अकाउंट होगा खाली!
यह हादसा उस समय हुआ जब बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर (Trimbakeshwar) से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी। पुलिस ने बताया कि मृतक और घायल तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों से थे।

