Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दादरी-परी चौक फर्राटे से पहुंचेंगे

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida से दादरी-परी चौक का सफर होगा आसान, होने जा रहा है यह काम

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और आस पास के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और पिलखुआ के बीच हाई-स्पीड कनेक्टिविटी (Hi-Speed Connectivity) को और बेहतर करने के लिए 105 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण बहुत जल्द शुरू हो सकता है। इस परियोजना को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) से मंजूरी मिल गई है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। इस सड़क के बनजाने के बाद दादरी, हापुड़, गुलावठी और पिलखुआ (Pilkhua) जैसे प्रमुख औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) और लॉजिस्टिक जोन (Logistic Zone) को भी इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के अनुसार यह सड़क मार्च 2025 से धरातल पर उतर सकती है।
ये भी पढ़ेंः Traffic Update: ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद जाने वाले पहले ज़रूरी खबर पढ़ें

Pic Social Media

जानिए इस सड़क की खासियत

आपको बता दें कि यह सड़क 105 मीटर चौड़ी होगी, जो ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) को पिलखुआ और हापुड़ को कनेक्ट करेगी।
इस सड़के के निर्माण के लिए 11 गांवों की जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें से अधिकतर जमीन अंसल एपीआई मेगा पोलिश प्रोजेक्ट से ली जाएगी।
एनएच-91 से डायरेक्ट लिंक, जिससे ट्रैफिक सुगम होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त होगी।
मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और लॉजिस्टिक हब को कनेक्ट करेगी, जिससे औद्योगिक इकाइयों को बड़ा लाभ मिलेगा।
दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र (DNGIR) को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, जिससे उद्योगों और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ग्रेटर नोएडा फेज-2 में तेजी से होगा विकास!

ग्रेटर नोएडा फेज-2 अभी तक कनेक्टिविटी की कमी की वजह से विकास में पीछे हुआ था। अब इस सड़क के बनने से वहां तेजी से रियल एस्टेट, इंडस्ट्री और कमर्शियल हब विकसित होंगे।

ये भी पढे़ंः Traffic Diversion: नोएडा-ग्रेटर नोएडा..ट्रैफिक को लेकर बड़ी खबर पढ़ लीजिए

इस सड़क परियोजना के तहत

मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब को कनेक्ट किया जाएगा, जिससे गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर तक आवागमन आसान होगा।
रेलगाड़ी और बस कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर के लिए सीधा लाभ मिलेगा।
औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा, जिससे रोजगार के नए मौके मिलेंगे।
दूसरे चरण में पिलखुआ बायपास तक विस्तार की योजना, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों को भी फायदा होगा।

जाम से मिलेगी राहत

इसके साथ ही ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से राहत दिलाने के लिए पल्ला रेलवे लाइन पर सिक्स लेन का ओवरब्रिज बनेगा, जिससे आवागमन आसान होगा।
₹194 करोड़ की लागत से बन रही यह परियोजना साल 2026 तक पूरी हो जाएगी।
दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर और सिकंदराबाद की कनेक्टिविटी सुधरेगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (GNIDA) की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मी वीएस ने बताया कि हमारी टीम 105 मीटर चौड़ी सड़क की योजना पर काम कर रही है और जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा। बिल्डर से बातचीत की जा रही है और इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है।