Greater Noida West के बिसरख थाना क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे (Horrific Road Accidents) ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यह हादसा चार मूर्ति गोलचक्कर (Char Murti Roundabout) के पास रात करीब 2 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार डुकाटी स्क्रैम्बलर बाइक (Ducati Scrambler Bike) अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन अंडरपास की अस्थायी लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 7-8 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावहता साफ दिखाई दे रही है। देखिए पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ेंः Weather Alert: दिल्ली-NCR में जमकर होगी बारिश, IMD की चेतावनी पढ़िए
आपको बता दें कि मृतकों की पहचान 28 वर्षीय अंकुर सिंह और 25 वर्षीय कशिश के रूप में हुई है। अंकुर पंचशील ग्रीन-2 सोसाइटी का निवासी था, जबकि कशिश 14जी एवेन्यू सोसाइटी (Avenue Society) में रहती थी। हादसा 17 जून की रात करीब 2 बजे का है। दोनों बाइक से 14 एवेन्यू की ओर जा रहे थे।

इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है, जिसमें बाइक की तेज रफ्तार और टक्कर की भयावहता साफ देखी जा सकती है। वीडियो में दिख रहा है कि डुकाटी बाइक गोलचक्कर को पार करते हुए सीधे निर्माणाधीन अंडरपास की लोहे की रेलिंग को तोड़ती है और गड्ढे में गिर जाती है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इन 2 सोसाइटी में चल रहा है गजब खेल!
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन स्थल पर न तो उचित बैरिकेडिंग (Barricading) थी और न ही कोई चेतावनी बोर्ड। इससे रात के समय आने-जाने वाले वाहन चालकों को खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण स्थलों पर उचित प्रकाश व्यवस्था, मजबूत बैरिकेडिंग और चेतावनी संकेतक लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

