Greater Noida West

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से मिनटों में पहुंचेंगे गाजियाबाद..जानिए कैसे?

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West से गाजियाबाद पहुंचना होगा आसान, होने जा रहा है यह काम

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गाजियाबाद तक का सफर अब और भी आसान होने जा रहा है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) की तरफ से भेजे गए शाहबेरी फ्लाईओवर (Shahberi Flyover) के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह फ्लाईओवर शाहबेरी गांव से शुरू होकर क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) तक जाएगा, जिसकी कुल लंबाई लगभग 3.8 किलोमीटर होगी। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर (Flyover) का निर्माण हो जाने से 2 जिलों की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। साथ ही यहां लगने वाला एक घंटे का भीषण जाम समाप्त हो जाएगा और लोग 3 मिनट में इस दूरी को तय कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वालों को गढ़ों से मुक्ति दिलाने वाली खबर

Pic Social Media

शाहबेरी रूट से हर दिन जाते हैं 50 हजार वाहन

एक सर्वे के अनुसार शाहबेरी वाले से रूट से हरदिन 50 हजार वाहन आते जाते हैं। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण ये वाहन एक घंटे तक ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) में फंस जाते हैं। अथॉरिटी के अनुसार, फ्लाईओवर के निर्माण से यह जाम पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। अथॉरिटी अधिकारी ने जानकारी दी कि CRRI से प्रस्ताव मंजूर होने के बाद अब इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बना ली जाएगी। डीपीआर तैयार होने के बाद इसे प्राधिकरण की बोर्ड बैठक (Board Meeting) में पेश किया जाएगा और फिर शासन से अंतिम मंजूरी ली जाएगी। इस परियोजना के पूरा होने से इलाके में जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

फ्लाईओवर की चौड़ाई और तकनीकी जानकारी

सीआरआरआई ने इस फ्लाईओवर के लिए 2 प्रस्ताव दिए थे, जिसमें 14 मीटर और 16 मीटर चौड़ी एलिवेटेड रोड का सुझाव शामिल था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 16 मीटर चौड़े फ्लाईओवर का प्रस्ताव चुना है, जो इटेड़ा गोल चक्कर से राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (NH-9) तक बनेगा। यह चौड़ाई भारी ट्रैफिक को संभालने में सक्षम होगी और गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिल जाएगी। फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होने से पहले सभी तकनीकी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। एक खबर के अनुसार इसके निर्माण की पहली किश्त 80 से 90 करोड़ रुपए के बीच आएगी।

ये भी पढे़ंः Expressway: नोएडा से दिल्ली फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी..यहां बनेगा नया एक्सप्रेसवे

जेवर एयरपोर्ट पहुंचने में होगी आसानी

बता दें कि नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट अप्रैल में शुरू होगा। इसके शुरू होने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाहबेरी फ्लाईओवर इस रूट को जाम से छुटकारा दिलाएगा, जिससे यात्रियों का समय बचेगा। साथ ही, इससे गाजियाबाद, क्रॉसिंग रिपब्लिक और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए रोजमर्रा की यात्रा और भी आसान होगी। यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास में भी योगदान देगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए क्यों जरूरी है यह फ्लाईओवर

शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक के बीच भारी ट्रैफिक की वजह से यहां अक्सर जाम लग जाता है। मौजूदा सड़क की चौड़ाई कम होने और वाहनों की संख्या बढ़ने से यह समस्या और गंभीर हो गई है। इस फ्लाईओवर के बनने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोग बिना किसी रुकावट के लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एयरपोर्ट शुरू होने से पहले ही रोड नेटवर्क को मजबूत करने में लगी हुई है, जिसका यह फ्लाईओवर अहम हिस्सा होगा।

कनेक्टविटी होगी और बेहतर

शाहबेरी फ्लाईओवर गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट तक का सफर आसान बनाने के साथ ही पश्चिमी यूपी की कनेक्टविटी के लिए अहम कड़ी साबित होगा। इस परियोजना से न सिर्फ ट्रैफिक की समस्या खत्म हो जाएगी, बल्कि क्षेत्र में निवेश और रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की यह पहल उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगी।