नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Greater Noida West: कहते हैं खुशी का एक मौका चाहिए..कदम खुद-ब-खुद थिरकना शुरू कर देते हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की दादी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। 13 बाद दादी को फ्लैट की चाबी जो मिली थी। ख़बर सुनते ही 15 अगस्त के दिन 70 साल की दादी ने जो डांस दिखाया..लोग ताली बजाए बगैर नहीं रह पाए।
ये भी पढ़ें: Noida में चलती कार पर ड्रामा..जुर्माना इतना कि उड़े होश
ग्रेटर नोएडा के लेजर पार्क सोसाइटी के बायर्स को खुशी मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। तकरीबन 13 वर्षों के बाद सोसाइटी में लोगों को अपना घर मिला। जिसके बाद 15 अगस्त के अवसर पर उन्होंने तिरंगा झंडा फहरा कर खुशी मनाई।
ये भी पढ़ें: अर्नब गोस्वामी के नाम पर फर्ज़ीवाड़ा करने वाला मिल गया!
लेजर पार्क में फहराया दादी ने झंडा
म्यूजिक बायर्स और लेजर पार्क एडहॉक ऑनर कमेटी के मेंबर्स का कहना था कि ये सपने के सच होने के जैसा ही है। हमने तो थक हारकर अंत में पूरी उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन वर्षों के इंतजार के बाद आज लेजर पार्क में तिरंगा फहराया गया। बायर्स ने सुप्रीम कोर्ट को इसके लिए तहे दिल से धन्यवाद भी कहा।
लम्बे अरसे के बाद बायर्स को मिला फ्लैट
फ्लैट बायर्स को आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में लंबे अरसे के बाद फ्लैट मिला है, आजादी के इस शुभ अवसर पर लोगों की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। इसके लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक प्रोग्राम रखा गया। इस दौरान लोगों ने खुशी मनाई।
साल 2010 में बुक कराया था फ्लैट
आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में लोगों ने वर्ष 2010 को फ्लैट की बुकिंग की थी। लेकिन बिल्डर की वजह से ये प्रोजेक्ट आधे में ही लटक गया था। पहले तो मामला हाई कोर्ट में आया फिर सुप्रीम कोर्ट गया। फिर सुप्रीम कोर्ट में दखल के बाद बचे हुए सारे काम का एनबीसीसी ने पूरा किया और बायर्स को फ्लैट की चाबी सौंप दी।