Greater Noida West

Greater Noida West: ये वाला गोलचक्कर बंद कर दिया जाएगा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West के लोगों को मिलेगी जाम से राहत, होने जा रहा है यह काम

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को आए दिन ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का सामना करना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) निवासियों का जाम से छुटकारा दिलाने के लिए 130 मीटर रोड पर इटेड़ा के पास बन रहे यूटर्न (U turn) का निर्माण कार्य शुरू किया था। जिसका काम अब करीब करीब पूरा हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह अगले माह यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः DDA Flat: 11 लाख में DDA फ्लैट..50 हजार में होगी बुकिंग

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जाम की समस्या होगी खत्म

आपको बता दें कि पर्थला फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद से 130 मीटर रोड पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह फैसला लिया। इटेड़ा गोल चक्कर को बंद कर दोनों ओर यू-टर्न बनाने का काम आखिरी चरण में पहुंच गया है। प्राधिकरण के मुताबिक अगले 10-15 दिनों में यह यू-टर्न ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। इससे क्रॉसिंग रिपब्लिक, शाहबेरी और इटेड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को जाम का सामना नहीं करना पड़गा, उन्हें विशेष राहत मिल जाएगी। इस बीच प्राधिकरण गौर सिटी के आस-पास जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए अंडरपास निर्माण की योजना पर भी काम कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः Noida Metro: नोएडा मेट्रो में इंजीनियर्स के लिये अच्छा जॉब ऑफर

बंद हो जाएगा ये गोलचक्कर

नई व्यवस्था के तहत सेक्टर-16बी पेट्रोल पंप के सामने बने यू-टर्न से वाहन चार मूर्ति गोल चक्कर की तरफ जा सकेंगे। वहीं, एक मूर्ति गोल चक्कर से आने वाले वाहन शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक जाने के लिए इटेड़ा गोल चक्कर के आगे बने यू-टर्न का प्रयोग करेंगे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए स्थानीय लोगों ने गोल चक्करों को बंद कर या हटाकर रेड लाइट लगाने की मांग भी उठाई है।