Greater Noida West: महागुण माइवुड्स सोसाइटी में इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर सहित अन्य कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर बैठ गए।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुण माइवुड्स सोसाइटी (Mahagun Mywoods Society) में शनिवार को इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर सहित अन्य कर्मचारी (Employee) वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर बैठ गए। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है, और प्रबंधन से बात करने पर केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। इस कारण सोसाइटी के विभिन्न कार्यों में विघ्न उत्पन्न हो रहे हैं। पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और क्लब हाउस के कर्मचारी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: महागुन मंत्रा में अब याचना नहीं रण होगा!

कर्मचारियों (Employees) का कहना है कि वेतन न मिलने से उनके जीवनयापन में कठिनाई हो रही है और इसके साथ ही उन्हें कई अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। उनका स्पष्ट कहना है कि जब तक उनका वेतन नहीं मिलेगा, वे हड़ताल जारी रखेंगे।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कमर्शियल प्लॉट स्कीम..ये रही डिटेल
वहीं, सोसाइटी (Society) के निवासी यह आरोप लगा रहे हैं कि प्रबंधन हर महीने समय से मेंटेनेंस शुल्क तो लेता है, लेकिन सोसाइटी के रखरखाव में लापरवाही बरती जाती है। इसके अलावा, कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ रही है।

