Jyoti Shinde,Editor
बड़ी और बुरी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी गौर सिटी से आ रही है। जहां मंथन स्कूल की एक टीचर 3 दिन पहले मंथन से गौर स्कूल की तरफ आ रही थीं तभी एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टीचर को जल्दी में अस्पताल में एडमिट करवाया गया लेकिन चोट ज्यादा होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: गौर सिटी के सभी निवासी ध्यान दें
इस दुखद घटना के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर है। स्थानीय लोगों का मानना है कि जब यह सड़क बनी थी तो पहले इसमे जो स्पीड ब्रेकर थे वो दोबारा नहीं बनाए गए थे, और इसी कारण से इस रोड़ पर ट्रेफिक बहुत तेज़ चलता है।
हादसे की वजह भी यही है।लोगों का मानना है कि इस रोड पर फुट ओवर ब्रिज होना बहुत आवश्यक है, लेकिन दोनो साइड सड़क पर स्पीड ब्रेकर का होना भी उतना ही ज़रूरी है। ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।