बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी अर्थकॉन संस्कृति(Earthcon Sanskriti) से आ रही है। जहां एक टावर में रहने वाले 100 से ज्यादा परिवारों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे से C टावर की लिफ्ट ख़राब है लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। आरोपों के मुताबिक कई बार मेंटनेंस और IRP से इसकी शिकायत भी जा चुकी है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल रहा है। सोसायटी के इस टावर में रहने वाले बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सभी परेशान हो रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का ये भी कहना है कि वो मेंटनेंस बिल टाइम पर भर रहे हैं फिर लिफ्ट जैसी जरूरी चीजें क्यों नहीं ठीक हो पा रही है। ये सीधे तौर पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। जिस पर बिल्डर-RP आंखें मूंदे बैठा हुआ है। वजह चाहे जो भी हो लेकिन प्रोजेक्ट के Insolvency में जाने से सोसायटी के लोगों का सिरदर्द बढ़ गया है। और उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि अगर लिफ्ट की समस्या का हल नहीं निकला तो वो पुलिस बुलाने के साथ सड़कों पर भी हल्लाबोल करने में पीछे नहीं हटेंगे।