There is a lot of chaos in Havelia Valencia

Greater Noida West: हवेलिया वेलेंसिया में जमकर बवाल मचा है

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी हवेलिया वेलेंसिया(Hawelia-valencia) में जमकर बवाल मचा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बवाल की वजह बिल्डर की दादागीरी बताई जा रही है। आरोप है कि बिल्डर ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके पहले AOA की शक्ति छिनवा दी और फिर मेंटनेंस मैनेजर को गिरफ्तार करवा दिया। जिसके विरोध में सोसायटी के लोग खड़े हो गए।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: हवेलिया वेलेंसिया सोसायटी से बड़ी ख़बर

क्या है पूरा मामला ?

मेरठ के फॉर्म सोसायटी एवं चिट्स के डिप्टी रजिस्ट्रार ने ग्रेटर नोएडा के एक बिल्डर की शिकायत पर एओए की पावर छीन ली है। बताया जा रहा है कि गलत दस्तावेजों के जरिए एओए का गठन किया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने बिल्डर हवेलिया वालेंसिया होम्स के पक्ष में बड़ा आदेश पारित किया है।

एओए का गठन और चुनाव अवैध घोषित

रजिस्ट्रार ने जो आदेश घोषित किया है, वह हवेलिया वालेंसिया होम्स सोसायटी में रखरखाव सेवाओं के प्रबंधन को लेकर लंबित शिकायतों के आधार पर पारित किया गया है। दूसरे, डिप्टी रजिस्ट्रार कोर्ट के नियमों का पालन न करने का हवाला देते हुए एओए को अप्रभावी एवं अप्रासंगिक घोषित किया गया है। प्रशासन ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के गठन और चुनाव को अवैध घोषित कर दिया गया। बता दें कि 6 बिल्डर प्रबंधन शुरू से ही प्रस्तावित नियम और कानून के आधार पर गठन का समर्थन कर रहा है।

डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा की जा रही है कार्रवाई

डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश के बाद 7 जुलाई 2024 को एओए के सदस्यों ने मेंटेनेंस सर्विस ऑफिस के कंप्यूटर और अन्य संसाधनों को जबरन अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही कथित तौर पर ऑफिस के कर्मचारी को धमकाया भी गया। जिससे पानी की टंकी के लेवल जैसी जरूरी सेवाओं के प्रबंधन में दिक्कतें आ रही हैं। जैसे ही यह घटना हुई, जिम्मेदार आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। इस मामले में कार्रवाई की बात की जा रही है।