जो रिपोर्टर हरियाणा के पानीपत से हैं या फिर पानीपत बसना चाहते हैं उनके लिए ख़बर अच्छी है। लेकिन इसके लिए बिजनेस की जानकारी जरूरी है। दरअसल, ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) अखबार को पानीपत (हरियाणा) में बिजनेस रिपोर्टर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
ये भी पढ़ें: मैं मौत के मुंह में जाने से बचा हूं..दीपक चौरसिया का सनसनीख़ेज ख़ुलासा
![](https://khabrimedia.com/wp-content/uploads/2024/07/bhaskar.jpg)
इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, चुने गए आवेदकों को न्यूज एडिटिंग, इवेंट कवरेज के साथ-साथ प्रेस रिलीज आदि का जिम्मा भी संभालना होगा।
इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे hrcph2@dbcorp.in पर भेज सकते हैं।