बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Guar City -2 की हाऊसिंग सोसाइटी VVIP Homes से आ रही है। जहां एक युवती की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ख़बरी मीडिया संवाददाता आशु चौधरी के मुतबिक किशोरी के परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की के साथ गलत हुआ है और उसके लिए आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। जब ख़बरी मीडिया संवाददाता आशु चौधरी ने पुलिस से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे तो उनका कैमरा छीनने के साथ ही जबरन गाड़ी में भी बिठाने की कोशिश की गई।
बताया जा रहा है कि किशोरी इस सोसाइटी में अपनी मां के साथ घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। सूचना मिलने के बाद मां मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई की बात कही।
मृतक की मां का कहना है कि मैं और मेरी दोनों यहां पर काम करते हैं। रोज की तरह वह आज भी 8:30 बजे सोसाइटी में आये सुबह करीब 9:30 बजे किसी ने मुझे फोन करके बताएं कि तुम्हारी बेटी गिर गई है। मां का कहना है कि उनकी बेटी को किसी ने ऊपर से फेंका है, क्योंकि उसके कपड़े फटे हुए हैं। मां का यह भी आरोप है कि उसके साथ कुछ गलत काम हुआ है।
हादसा या हत्या..जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, थाना बिसरख की गौर सिटी-2 की वीवीआईपी सोसाइटी में 16 वर्षीय दीपिका (बदला हुआ नाम) पांचवी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले में पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। शव को कब्जे में लिए गया है। इधर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज करने की बात कही है।