Greater Noida West: इस सोसायटी में बच्चों के खेलने पर लगी रोक, जानिए क्या है पूरा मामला
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा- ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसायटियों में एओए की सोसाइटी में अपनी अलग ही सरकार चल रही है। इस बार ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स वन सोसायटी (Panchasheel Greens Forest Society) में एओए (AOA) का नया फरमान जारी हुआ है। बता दें कि सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) ने एक आदेश जारी किया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार सोसायटी के पार्क में बच्चों के खेलने पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ यही नहीं, एओए ने निवासियों के लिए नोटिस भी जारी किया है। जिसके बाद सोसायटी में बवाल मच गया है। निवासी एओए के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा वालों की तो मौज आने वाली है!

नोटिस का विरोध शुरू
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स वन सोसायटी (Panchasheel Greens Forest Society) की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) ने एक नोटिस जारी किया है। जिसका निवासी खूब विरोध कर रहे हैं। सोसायटी के निवासियों ने एओए द्वारा जारी किए गए नोटिस को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि जारी नोटिस में बच्चों को सोसायटी के पार्क (Society Park) में खेलने से रोक लगाने की बात कही गई है। जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है। आरोप है कि बच्चों के पार्क में खेलने पर रोक लगने से समस्या हो रही है। बच्चों का भी बिना खेले मन नहीं लग रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
निवासियों का आरोप
सोसायटी के निवासी विकास कुमार ने जानकारी दी कि एओए द्वारा कुछ दिनों पहले एक नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस में बच्चों के पार्क में खेलने पर रोक लगाई गई है। निवासियों का आरोप है कि बच्चों के पार्क में खेलने से रोक लगाने से उन्हें परेशानी हो रही है। एओए का यह निर्णय समझ से परे हैं। सोसायटी के निवासी इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन एओए कुछ भी सुनने को राजी नहीं हैं। एओए उनकी शिकायतों को सुनने के बाद भी नजरअंदाज कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: आपके बैंक अकाउंट का E-KYC करना होगा..ऐसे कहकर इतने लाख ठग लिए
बच्चों के खेलने से घास हो रही खराब
एओए कहना है कि बच्चों के पार्क में खेलने से वहां की घास खराब और नष्ट हो रही है। साथ ही वहां आए दूसरे लोगों को भी गेंद लगने से चोट लग जाती है। वहीं, अगर बच्चे पार्क में नहीं खेलेंगे तो उनके लिए सोसायटी में खेलने का और कोई स्थान भी नहीं है। साथ ही छोटे बच्चों के लिए एक चिल्ड्रंस पार्क है, जिसमें केवल 2 झूले हैं।
एओए अध्यक्ष ने क्या कहा
पंचशील ग्रीन्स वन सोसायटी के एओए अध्यक्ष (AOA President) बिपिन श्रीवास्तव ने कहा कि नोटिस नहीं सुरक्षाकर्मियों से बोला गया है कि अगर कोई बच्चा पार्क में फुटबॉल या बैट बॉल खेलता है तो उनसे न खेलने की अपील की जाए। बच्चों के फुटबॉल और वॉलीबॉल खेलने से वहां टहल रहे बुजुर्गों और दूसरे लोगों को आए दिन चोट लग जाती है।

