Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा में तूफान ने मचाई तबाही, 2 लोगों की चली गई जान
Greater Noida West: बीती रात दिल्ली-एनसीआर में आई आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई। आंधी तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में देखने को मिल रहा है। अब बात करते हैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट की। आपको बता दें कि आंधी और बारिश में बुधवार रात ओमीक्रॉन-तीन (Omicron-Three) की मिग्सन अल्टीमो सोसायटी (Migson Ultimo Society) में ग्रिल गिर गई। इसमें महिला का सिर धड़ से अलग हो गया, वहीं उसका नाती गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वही एनटीपीसी दादरी (NTPC Dadri) में पेड़ गिरने से शिक्षक की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। नोएडा के सेक्टर-19 में बिजली उपकेंद्र के पास 2 पोल गिरने से 2 मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गए हैं। वहीं सेक्टर-43 के पास खजूर कॉलोनी में निर्माणाधीन दीवार गिरने से युक्त घायल हो गया।

ये भी पढे़ंः DDA Flat: सस्ती कीमत पर डीडीए की फ्लैट स्कीम, बुकिंग डेट जान लीजिए
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी मिग्सन अल्टीमो के टावर सन-4 में आईटी इंजीनियर जितेंद्र की सास सुनीता (50) दो साल के नाती के साथ टहल रही थीं। आंधी आने पर वह टावर की तरफ जा रही थी, तभी 22वीं मंजिल पर रखी ग्रिल उनके ऊपर गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में उनका सिर अलग हो गया। नाती को गंभीर हालात में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे नोएडा के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उसके भी सिर में गंभीर चीट बताई जा रही है।
घटना के बाद से सोसाइटी निवासियों में काफी नाराजगई है। निवासियों का आरोप है कि ग्रिल को शॉफ्ट के ऊपर रखा गया था, जिससे पानी या अन्य सामान अंदर न जा सके, लेकिन ग्रिल स्थायी तौर पर नहीं लगी थी। इस कारण तेज हवा के कारण नीचे गिर गई। लोगों का आरोप है कि बिल्डर अपनी जिम्मेदारी निभाता तो शायद यह हादसा नहीं होता। उन्होंने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

वहीं, एनटीपीसी परिसर (NTPC Campus) में घर के पास खड़े शिक्षक रामकिशन पर अचानक पेड़ गिर गया, इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह एनटीपीसी परिसर (NTPC Campus) में स्थित डीएवी स्कूल में शिक्षक थे। इसके साथ ही काफी गाड़ियों पर पेड़ गिरे हैं, जिसमें कारण कई लोग घायल हुए हैं। एनटीपीसी दादरी के गेट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को भी आंधी में काफी नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ेंः Covid 19: भारत में फिर से कहर बरपाएगा कोरोना! हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट पढ़िए
कल रात आई तेज आंधी के कारण से सेक्टर-145 मेट्रो के पास निर्माणाधीन ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिर गया। 100 से ज्यादा बिजली खंभे गए। डबल पोल पर लगे 10 से अधिक ट्रांसफार्मर भी गिर गए। आंधी में जिले को बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। सेक्टर-14 निकासी सूरी अग्रवाल के अनुसार बिजली गुल हो गई। सेक्टर-55 के आरडब्लूए अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल, सेक्टर-36 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अनीता सिंह, सेक्टर-52 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अशोक शर्मा, सेक्टर-106 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दीपक राम्बे ने बताया आंधी की वजह से पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। क्षेत्रों में 70 से अधिक बिजली के खंभे टूटे है और शहरी क्षेत्र में 30 से अधिक खंभे टूटने की शिकायतें आई हैं। सेक्टर-9 में पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। अधिकारियों ने भी मौके का मुआयना करके दिशा-निर्देश दिए।

एक्सप्रेसवे दो घंटे तक रहा जाम
ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरने से एक्सप्रेसवे पर दो घंटे तक लंबा जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार पांच से छह किमी तक पहुंच गई। जाम में कई एंबुलेंस फंस गई। ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों से वाहनों को डायवर्ट गया। ट्रैफिक सिग्म्मल खराय होते ही चौराहों पर जाम की स्थिति बनी दी।

