Greater Noida West: बूंद-बूंद पानी के लिए तरसी सोसायटी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की तमाम सोसाइटी ऐसी है जहां पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है। ख़बर ग्रेटर नोएडा के सेवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी (Sevier Green Arch Society) से है जहां दूसरे दिन भी लोगों को पानी न आने की समस्या का सामना करना पड़ा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने छह टैंकर भेजकर लोगों को पानी की आपूर्ति करने की कोशिश की, लेकिन अथॉरिटी की यह कोशिश भी ऊंट के मुह में जीरा साबित हुई।

ये भी पढ़ेंः Noida गार्डन गैलेरिया में शराब के नाम पर गड़बड़झाला

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः बंद होने वाली है ये Airlines..कहीं आपने टिकट तो नहीं बुक करवाई?

महिलाओं को हुई सबसे ज्यादा समस्या
पानी खरीदकर कैसे भी लोगों ने दैनिक कार्यों का निपटारा किया। पानी की सप्लाई बाधित होने के बाद से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हुई। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि अथॉरिटी पाइपलाइन के जरिये पानी की सप्लाई करता है, लेकिन पानी का प्रेशर बहुत ही कम आ रहा है।
कम आ रहा है पानी का प्रेशर
बुधवार सुबह को पानी का प्रेशर कम (low pressure) आने की वजह से दूसरी सोसाइटी के लोगों ने वाल बंद कर दिया था। जिसकी वजह से पानी की आपूर्ति चरमरा गई। दरअसल सोसाइटियों में पानी की आपूर्ति करने की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की है। अथॉरिटी पाइपलाइन के जरिये पानी की सप्लाई करता है। पानी का प्रेशर बहुत कम आ रहा है।
सोसाइटी के पास ही समृद्धि व रायल नेस्ट सोसायटी है। लोग पाइपलाइन में लगे वाल को बंद कर देते हैं, ताकि उनकी सोसाइटियों में पानी का प्रेशर थोड़ा बढ़ सके। बुधवार को दूसरी सोसाइटी के लोगों ने पाइपलाइन में लगे वाल को बंद कर दिया था। सोसाइटी परिसर में टंकियों का पानी समाप्त हो जाने के बाद दोपहर बाद सोसाइटी में पानी को लेकर हाहाकार मच गया।
लोगों ने सोशल मीडिया पर की शिकायत
लोगों ने सोशल मीडिया (social media) के जरिये मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के आलाधिकारियों से की। पाइपलाइन जांचने के बाद अधिकारियों ने पानी के टैंकर भेजकर लोगों की जरूरत को पूरा करने की कोशिश की। अथॉरिटी की जांच में वाल बंद मिला। आरोप है कि वाल को खोलने के बाद भी पानी का प्रेशर कम होने की वजह से लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पा रहा है।

स्थाई समाधान की कर रहे हैं मांग
लोग समस्या के स्थायी समाधान की मांग अथॉरिटी अधिकारियों से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि 18 सौ टावरों में करीब नौ हजार लोग निवास कर रहे हैं। पिछले कई महीनों से लोग पानी का प्रेशर कम आने से समस्या का सामना कर रहे हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों को आएदिन पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि सेवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी में कल से ही पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते सोसाइटी के लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi