आपको ऐसे बहुत लोग मिल जाएंगे जो सिगरेट पीकर या फिर अधजली सिगरेट इधर उधर फेंक देते हैं बिना एक पल भी सोच कि इससे बड़ा हादसा हो सकता है। ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida west) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Ecovillage-1) से है। जहां B14 टावर में रहने वाले एक युवक ने सिगरेट पीकर नीचे फेंक दी। वो सिगरेट नीचे जाने की वजह से एक फ्लैट की बालकनी में जा गिरी।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: Supertech EV1 में आग..बाल-बाल बची जान
सोचिए अगर उस सिगरेट की वजह से आग लग जाती तो कितना बड़ा नुकसान हो सकता था। जब सोसायटी के निवासियों ने शिकायत की तो सिक्योरिटी के लोग के लोग टावर में पहुंचे और उस युवक की शिनाख्त की। हालांकि युवक ने अपने किए पर माफी मांग ली। लेकिन सिक्योरिटी टीम ने युवक पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया साथ ही अगली बार गलती करने पर फ्लैट खाली करने की चेतावनी भी दे दी।
ये भी पढ़ें: Greater Noida : प्लॉट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी
अभी कुछ दिनों पहले ही सुपरटेक इकविलेज-1 में गुटखा खाकर थूकने के आरोप में सिक्योरिटी ने युवक पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।