Greater Noida West की इस सोयाटी में निवासियों ने डॉग लर्वस के खिलाफ खोला मोर्चा
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों के आंतक से हर कोई परेशान है। हाईप्रोफाइल सोसाइटी के निवासी हों या सड़कों पर आने जाने वाले लोग हर किसी को आवारा कुत्तों (Stray Dogs) का डर सताता ही रहता है। आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के आंतक से सोसाइटी के लोग पार्क में भी जाने में डरते हैं। आए दिन आवारा कुत्ते किसी न किसी को अपना शिकार बनाते रहते हैं। इसी को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में रेजिडेंट्स ने मोर्चा खोल दिया है।

ये भी पढे़ंः Noida: नोएडा में 132 हिरणों के लिए बनेगा अनोखा पार्क, ये रही डिटेल
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईप्रोफाइल सोसाइटी एक्सोटिका ड्रीमविले (Exotica Dreamville) में खूब बवाल हुआ। पालतू कुत्तों और डॉग लवर्स (Dog Lovers) के व्यवहार को लेकर एक्सोटिका ड्रीमविले में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात एक बार फिर सोसाइटी में जमकर हंगामा हुआ। एक महिला के पालतू कुत्ते ने कथित तौर पर रेजिडेंट्स (Residents) पर हमला कर दिया। सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि यह महिला पिछले 6 महीनों में अपने कुत्ते से कई बुजुर्गों और बच्चों को कटवा चुकी है। सिर्फ इतना ही नहीं, रेजिडेंट्स का कहना है कि कुछ डॉग लवर्स रात के समय सड़कों से आवारा कुत्तों को उठा कर सोसाइटी में छोड़ देते हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida News: CP लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन, ACP सस्पेंड DCP को नोटिस
सोसाइटी में हुआ बवाल
स्थानीय लोगों के मुताबिक जब महिलाएं बात करने उस महिला के पास पहुंचीं तो उसने जानबूझकर कुत्ता छोड़ दिया। इसी को लेकर तनाव और ज्यादा बढ़ गया। रेज़िडेंट्स ने कई बार पुलिस को कॉल किया। पुलिस रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक मौके पर मौजूद रही, मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। निवासियों ने आरोप लगाया है कि महिला अक्सर मेनका गांधी और डॉग लवर्स एनजीओ का नाम लेकर पुलिस को डराती है.। पहले भी इस महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई सख्ती नहीं दिखाई गई।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
निवासियों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त नियम लागू हों, रात को बाहरी जानवरों का प्रवेश रोका जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

