Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी महागुन मंत्रा 1 (Mahagun mantra-1) के से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि महागुन मंत्रा (Mahagun Mantra) के रेजिडेंट्स और मेंटेनेंस टीम की बैठक हुई। मीटिंग शुरू होते ही निवासियों ने एक साथ तीन महीने का मेंटेनेंस शुल्क जमा कराने के मेंटेनेंस टीम के तुगलकी फरमान को लेकर हंगामा किया। लोगों का कहना था आज पास कि सोसाइटीयों के मुकाबले यहां मेंटेनेंस शुल्क ज्यादा होने के बावजूद यहां कि साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक नहीं है।
देवेन्द्र जाखड़ ने पूछा कि जब हमें या आपको अग्रिम (advance) में वेतन नहीं मिलता तो हम advance मेंटेनेंस वह भी तीन महीने का अग्रिम क्यूं दे? मनदीप सिंह तवर का कहना था मेंटेनेंस बताएं कि हमें मिलने वाली सुविधा का स्तर क्या होगा?
ये भी पढ़ेंः Delhi के IGI Airport पर बड़ा खेल..पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर
सुमन कुमार झा ने सुरक्षा और हरियाली का मुद्दा उठाया उनका कहना था सोसाइटी कि शोभा हरियाली होती है जो नष्ट होती जा रही है। मेंटेनेंस किसी भी समस्या का समाधान करने में नाकाम रहता है। राजेश कुमार ने स्विमिंग पुल निर्माणाधीन होने और क्लब हाउस के किचेन में पी एन जी गैस कनेक्शन लगाने से मेंटेनेंस द्वारा मना करने की बात कही। कई घण्टे चली मीटिंग में मेंटनेंस टीम किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकाल सकी। निवासियों ने आय व्यय का ब्योरा मांगा जिसे उपलब्ध नहीं कराया गया।
ये भी पढ़ेंः Noida: HR मैनेजर कर लिया सुसाइड..वजह जान हैरान रह जाएंगे
रजिस्ट्री को लेकर जे पी पांडेय ने कहा कि सोसाइटी के सभी मुद्दे हम बाद में हल कर लेंगे लेकिन रजिस्ट्री हमारे लिए चिंता का विषय है। बिल्डर ने दो मार्च को निवासियों से लिखित वादा किया था कि वह 15 अप्रैल तक प्राधिकरण में 25% धनराशि जमा करा कर रजिस्ट्री शुरू कराएगा लेकिन आज तक न तो पैसा जमा कराया और ना ही इस विषय पर निवासियों के ईमेल का जबाब दे रहा है।
लोगों का मानना था कि अब समय आ गया है जब हम एक साथ आकर बिल्डर के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ ईट से ईट बजा दें। शोषण के विरुद्ध आवाज उठाएं।
आखिर में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि जब तक हमारी सोसाइटी कि रजिस्ट्री शुरू नही होती है व गुणवत्ता परख रख रखाव का रोडमैप प्रस्तुत नही किया जाता एक भी निवासी मेंटेनेंस चार्ज जमा नहीं करेगा। लोगों से अपील की गई कि निवासी मेंटेनेंस द्वारा भेजे गए नोटिस पर ध्यान न दे और ना ही शुल्क जमा कराएं किसी भी निवासी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
इस अवसर पर प्रदीप मिश्रा, रविराज, मोहित चोपड़ा, ईश्वर शर्मा, सुनील गुप्ता, अरुन बडोला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।