Greater Noida West के लोगों को जल्द मिलेगा इस समस्या से छुटकारा
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को आए दिन ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का सामना करना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगने वाला जाम लोगों की परेशानी का बड़ा कारण बना हुआ है। लेकिन जल्द ही लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) को गाजियाबाद (Ghaziabad) से कनेक्ट करने वाले शाहबेरी मार्ग पर 16 मीटर चौड़े एलिवेटेड का निर्माण होगा। भविष्य में ट्रैफिक के दबाव को ध्यान में रखते हुए 16 मीटर चौड़ाई रखने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) में सहमति बन गई है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Election: CM आतिशी का बड़ा ऐलान, हर सोसायटी को मिलेंगे 20 लाख रुपये

यह एलिवेटेड रोड (Elevated Road) इटैड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी की तरफ लगभग 100 मीटर दूरी पर बनाया जाएगा और ग्रेनो वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक को कनेक्ट करने वाली पुलिया को पार कर क्रॉसिंग रिपब्लिक तक बनाया जाएा। इसके निर्माण में मकानों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।
एक सप्ताह में मिलेगी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को रिपोर्ट
एक सप्ताह के भीतर सीआरआरआई विस्तृत फिजिबिलिटी (व्यवहारिकता) रिपोर्ट बनाकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) को सौंपेगा। इसमें किसी तरह के संशोधन और सुधार के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानी DPR तैयार की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हैं 150 से ज्यादा सोसायटी
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग 150 सोसायटी और 100 से ज्यादा गांव हैं। वहीं कुछ किलोमीटर की दूरी पर नोएडा के भी कई आवासीय सेक्टर हैं। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक जाने के लिए शाहबेरी होकर जाना पड़ता है।
ये भी पढ़ेंः Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी से लेकर कर्मचारियों के उड़े होश!
शाहबेरी से हरदिन गुजरते हैं करीब 15 हजार वाहन
एक अनुमान के अनुसार शाहबेरी से हरदिन 15 हजार के लगभग वाहन गुजरते हैं। शाहबेरी में ही फर्नीचर मार्केट है। यहां से हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण यहां आमतौर पर जाम की स्थिति रहती है।
डेढ़ किलोमीटर के रास्ते पर लंबा जाम लगता है
सुबह और देर शाम के बाद स्थिति और खराब हो जाती है। लगभग डेढ़ किलोमीटर का रास्ता पार करने में लोगों को आधे घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है। प्राधिकरण की तरफ से सड़क के बीच डिवाइडर भी लगाया गया, लेकिन उसके बाद भी जाम से राहत नहीं मिल सकी।
अब प्राधिकरण ने यहां एलिवेटेड सड़क के निर्माण कराने का फैसला लिया है। पिछले दिनों सीआरआरआई के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया था। सीआरआरआई ने परियोजना के तहत करीब 3500 मीटर लंबे और 14 से 16 मीटर चौड़े एलिवेटेड रोड के लिए दो डिजाइन प्रस्तावित किए थे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
प्राधिकरण का मानना है कि भविष्य में ट्रैफिक का दबाव और बढ़ेगा। ऐसे में एलिवेटेड की चौड़ाई 16 मीटर ही रखी जाए। शाहबेरी मार्ग के दोनों तरफ बने घर और दुकानों में तोड़फोड़ नहीं की जाएगी।
एक सप्ताह में सीआरआरआई परियोजना की विस्तृत फिजिबिलिटी रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंप देगा। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जानकारी दी कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा। अगर कोई बदलाव की जरूरत पड़ती है तो उसे संशोधित किया जाएगा। उसके बाद डीपीआर तैयार की जाएगी।
