श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
Greater Noida West: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। भक्त लड्डू गोपाल का स्वागत करने की तैयारी में जुट गये हैं। 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए शहर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। महावीर सेवा समिति 26 अगस्त को महागुन मंत्रा 2 सोसायटी में स्थित हनुमान मंदिर में भव्य जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: मंदिर की घंटी को लेकर बवाल..UP प्रदूषण बोर्ड का तुगलकी फरमान
सोसायटी वासियों ने इस कार्यक्रम के लिए दिल खोलकर चंदा दिया है, मंदिर कमेटी पिछले एक साल से धार्मिक, सांस्कृतिक और बाल विकास से जुड़े कई कार्यक्रम कर चुकी है, सोसायटी वासियों में मंदिर प्रांगण में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
ये भी पढ़ेः Mahagun Mywoods: निर्भया के लिए इंसाफ़ की जंग
मंदिर कमेटी के सदस्य जितेंद्र जी, अवनीश जी, भारत भूषण जी, विनीत जी, नागेन्द्र जी, सुजय जी, शालिनी जी, चारु जी, आशा जी, रेखा जी और टीम के अन्य सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग अलग कामों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।
ठाकुर जी की छठी 31 अगस्त को हनुमान मंदिर में मनाई जाएगी, प्रसाद वितरित किया जाएगा।