बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से आ रही है। जहां हाउस-कीपिंग स्टाफ ने मैनेजमेंट पर 3 महीने से सैलरी नहीं देने का आरोप लगाया है। यही नहीं उनमें से कईयों ने काम भी बंद कर दिया है। इनका आरोप है कि होली जैसा त्योहार सिर पर है लेकिन इन्हें सैलरी नहीं दी गई है। इसके पहले भी जो सैलरी आ रही थी वो कट कर आ रही थी। ऐसे में हाउस-कीपिंग स्टाफ ने सैलरी ना देने के एवज में पूरी तरह काम ठप करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: Greater नोएडा वेस्ट मेट्रो का काम शुरू होने को लेकर बड़ा अपडेट
आपको बता दें सुपरटेक इकोविलेज-1, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बड़ी हाईराइज सोसायटियों में से एक है। यहां 5 हजार से ज्यादा परिवार रहते हैं..स्थानीय लोगों का मानना है कि जब उनसे मेंननेंस पूरा वसूला जाता है तो इन्हें सैलरी क्यों नहीं दी जा रही है।