Greater Noida West

Greater Noida West: इधर-उधर गाड़ी पार्क करने वाले, जल्दी से ख़बर पढ़ लीजिए

दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इधर-उधर वाहन खड़ा करने वालों के लिए चेतावनी है।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इधर-उधर गाड़ी पार्क (Car Park) करने वालों के लिए चेतावनी है। बता दें कि इलाके में अवैध पार्किंग (Illegal Parking) के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी के नेतृत्व में बिसरख पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: बैंककर्मी के यहां से दिन-दहाड़े घर से लाखों का माल ले उड़े चोर

65 वाहनों के काटे गए चालान

आपको बता दें कि यह कार्रवाई गोल्डन-1, गौर सिटी मॉल और चेरी काउंटी जैसे व्यस्त इलाकों में की गई। नो पार्किंग जोन में खड़े पाए गए 25 वाहनों को मौके से टो किया गया, जबकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 65 वाहनों के चालान काटे गए।

स्थानीय निवासियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

डीसीपी शक्ति अवस्थी (DCP Shakti Awasthi) ने कहा कि पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि अवैध पार्किंग के कारण इलाके में जाम की स्थिति पैदा हो रही है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर यह विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी जिससे सड़क पर सुचारु यातायात व्यवस्था बनी रहे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida west: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी पर 5 लाख का जुर्मान, जानिए क्यों?

पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वाहनों को केवल निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें, जिससे सार्वजनिक जगहों पर अव्यवस्था न फैले।