Greater Noida West

Greater Noida West: इस सोसायटी के लोग वाकई खुश हैं

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West की इस सोसायटी के निवासियों में खुशी का माहौल है। जानिए वजह…

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी (Society) के लोग वाकई खुश हैं। बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली किंग्सवुड सोसायटी (Amrapali Kingswood Society) में पिछले कुछ समय से चल रही समस्याओं का अब धीरे-धीरे समाधान हो रहा है, जिससे सोसायटी के निवासियों में खुशी का माहौल है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सावधान! ठगी का नया तरीका आ गया

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आवासों की संख्या में वृद्धि

आपको बता दें कि जैसे-जैसे घर खरीदारों (Buyers) को कोर्ट रिसीवर ऑफिस से कब्जा मिल रहा है, आवासों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। पहले जो फ्लैट खाली पड़े थे, अब वे धीरे-धीरे भर रहे हैं और सोसायटी में नई जान और चहल-पहल महसूस की जा रही है। निवासियों का विश्वास बढ़ रहा है और उन्हें उम्मीद है कि आगामी होली तक सोसायटी पूरी तरह से आबाद हो जाएगी।

समस्याओं का हुआ समाधान

पहले जहां डीजी (Digital Generator) की समस्या खरीदारों के लिए चिंता का कारण थी, वहीं अब एफएमएस (फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विस) एजेंसी के सहयोग से इस समस्या का समाधान हो गया है, जिससे निवासियों में संतुष्टि का माहौल है।

सोसाइटी में सुधार

आम्रपाली किंग्सवुड (Amrapali Kingswood) के पुराने खरीदारों का कहना है कि अब सोसायटी पहले के मुकाबले काफी बदल गई है। आम्रपाली के समय फ्लैट खरीदने वाले कुमार मृत्युंजय ने बताया कि नई एफएमएस एजेंसी के आने के बाद पानी, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समस्या पूरी तरह से हल हो गई है। हालांकि, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत जताई, जिससे सभी निवासी खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकें।