Greater Noida West में जाम से मिलेगा छुटकारा, होने जा रहा है यह काम
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आए दिन लंबा ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) लगता है। जिससे यहां के निवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जाम की समस्या को खत्म करने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के चारमूर्ति से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सिरसा गोलचक्कर (Sirsa Round Circle) तक 130 मीटर सड़क की सर्विस रोड की चौड़ाई सात से बढ़ाकर साढ़े 10 मीटर करने की योजना है। इससे 2 लेन की सर्विस रोड 3 लेन की हो जाएगी। जिससे सेक्टरवासियों के साथ आसपास के गांवों के लाखों लोगों को जाम का झाम नहीं सताएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: बड़ी खुशखबरी..नोएडा एयरपोर्ट का एयरोस्पेस तय हुआ

इस मार्ग पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव और आए दिन लगने वाले जाम को देखते हुए तिलपता गोलचक्कर की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। यह सड़क सीधे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को कनेक्ट करेगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चारमूर्ति से ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर तक 130 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण हुआ है। इसकी लंबाई 25 किलोमीटर है। इसके दोनों ओर सात मीटर चौड़ी यानी दो लेन की सर्विस रोड भी बनाई गई है। इस मार्ग पर ट्रैफिक का काफी ज्यादा दबाव रहता है।
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से अप्रैल में फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद ट्रैफिक का दबाव और ज्यादा बढ़ जाएगा। इसे देखते हुए 130 मीटर सड़क पर अलग से बस-वे (Bus Corridor) के निर्माण कार्य हो रहा है। दूसरी तरफ, ग्रेटर नोएडा के विस्तार के तहत मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा फेज-टू में औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलने के साथ ही तेजी से आबादी भी बढ़ेगी। ऐसे में अगले 25 सालों की स्थिति का अनुमान लगाते हुए 130 मीटर सड़क के विस्तार के साथ डिटेल ऐक्शन प्लान बना लिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारी के अनुसार सर्विस रोड की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर साढ़े दस मीटर की जाएगी। इससे सर्विस रोड 3 लेन की हो जाएगी। तिलपता गोलचक्कर की चौड़ाई बढ़ाते हुए आसपास खाली पड़ी जमीन पर सड़क का निर्माण किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस पॉश सोसायटी में हाल बेहाल!
रिफ्लेक्टर लाइट लगाई जाएंगी
रात के समय चलने वाले वाहन चालकों को सुविधा प्रदान करने के लिए सड़क के किनारे और मोड़ वाले स्थानों पर रिफ्लेक्टर लाइटें लगाई जाएंगी। चौराहों पर साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
खत्म होगी जाम की समस्या
मेन सड़क पर वाहनों की ज्यादा भीड़ नहीं होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिल जाएगी। ट्रैफिक सुगम होने से वाहन चालकों को रफ्तार मिलेगी और समय की बचत होगी। 130 मीटर सड़क को भविष्य में सीधे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कनेक्ट कर दिया जाएगा। आसपास के गांवों और सेक्टरों के लोग सर्विस रोड से होकर अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
एनजी रवि कुमार, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को कनेक्ट करने वाली 130 मीटर सड़क पर बस- वे के निर्माण के साथ सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इससे संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

