Greater Noida West के लोगों को नहीं होगी अब परेशानी…होने जा रहा है यह काम
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लाखों की आबादी होने के कारण आए दिन यहां ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) लग जाता है। ट्रैफिक जाम से बिगड़ते हालात को कंट्रोल करने और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटाकारा दिलाने के लिए अब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने प्लॉन तैयार कर लिया है। इसी के कारण ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने एक वर्तमान गोलचक्कर की चौड़ाई कम करने और एक नया एलिवेटेड रोड बनाने की योजना पर विचार शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः UP Police: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल तय..CP लक्ष्मी सिंह का रोल क्या होगा?

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए गौड़ गोलचक्कर पर अंडरपास का निर्माण शुरू करने की योजना बन रही है, जोकि जल्द ही शुरू हो जाएगा। साथ ही अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने ग्रेनो वेस्ट में एक मूर्ति गोलचक्कर का आकार छोटा करने का काम शुरू कर दिया है। इस काम से अब इस गोलचक्कर का आकार अंडाकार हो जाएगा और यहां सड़क तीन की जगह 6 लेन की हो जाएगी। आसपास की सड़कों का भी चौड़ीकरण किए जाने की बात कही जा रही है। यहां स्थिति यह है कि 2 मिनट का रास्ता पार करने में लोगों को आधे से एक घंटे का समय ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण लग जाता है।
ये भी पढ़ेंः Noida की कंपनी का कारनामा..टेंशन में हैं ऐसा लिखने वाले 100 कर्मचारियों को निकला!
इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसान चौक (Kisan Chowk) से नॉलेज पार्क-5 तक एलिवेटेड बनाने पर भी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने विचार शुरू किया है। यहां 130 मीटर रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए कंसल्टेंट एजेंसी का चयन कर इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराने की तैयारी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अभी स्थिति यह है कि नोएडा के लोगों को गाजियाबाद या ग्रेटर नोएडा जाना होता है तो वे ग्रेटर नोएडा वेस्ट से होकर जाते हैं। जिसके चलते ग्रेनो वेस्ट में किसान चौक, शाहबेरी और एक मूर्ति गोलचक्कर पर वाहनों का दबाव काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसी समस्या से भविष्य में निजात पाने के लिए ग्रेनो अथॉरिटी का यहां एलिवेटेड रोड बनाने का प्लान है।

