Greater Noida West में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या अब जल्द हल होने वाली है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों की वाक़ई मौज आने वाली है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या अब जल्द हल होने वाली है। बता दें कि आगामी अप्रैल महीने में इस रूट पर 5 नए यू-टर्न (U-Turn) शुरू किए जाएंगे, जिससे हजारों लोगों को ट्रैफिक की भारी समस्या से राहत मिल सकती है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का दावा है कि इन यू-टर्न के शुरू होने से 130 मीटर रोड पर जाम (Jam) की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़े: Greater Noida में सरकारी फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका..आज ही SC की निगरानी में होगी E-नीलामी

यू-टर्न से ट्रैफिक पर होगी सीधी असर
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मैनेजर प्रभात कुमार (Prabhat Kumar) के मुताबिक चार यू-टर्न का काम पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि एकमूर्ति चौक के पास पांचवें यू-टर्न का काम अगले एक महीने में पूरा हो जाएगा। ये पांचों यू-टर्न एक साथ चालू किए जाएंगे, जिससे 130 मीटर रोड पर ट्रैफिक की स्थिति में सुधार होगा।
फ्लाईओवर और अंडरपास का भी होगा निर्माण
ट्रैफिक समस्या (Traffic Problem) को पूरी तरह से हल करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी दो नए अंडरपास (Underpass) और एक फ्लाईओवर बनाने की योजना पर भी काम कर रही है। पर्थला से एकमूर्ति चौक और मिलक लच्छी गोल चक्कर तक सर्वे कर लिया गया है। जल्दी ही अंडरपास के लिए जगह चिन्हित की जाएगी, जिसके बाद फ्लाईओवर निर्माण पर भी काम शुरू किया जाएगा।
अन्य हिस्सों में भी सुधार की योजना
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलावा, शहर के अन्य हिस्सों में भी ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए यू-टर्न बन रहे हैं।
- विश्वभारती स्कूल और सेक्टर अल्फा-1 के पास यू-टर्न तैयार है।
- सेक्टर पाई-1 के पास यू-टर्न का काम पूरा हो चुका है और यह जल्द चालू होगा।
- सूरजपुर-कासना रोड पर अंडरपास और फ्लाइओवर बनाने की योजना है।
ये भी पढ़ेः Jaypee Group: Jaypee के 7 हज़ार फ्लैट ख़रीदारों की बल्ले-बल्ले
अप्रैल में मिलेगा ट्रैफिक से छुटकारा
अथॉरिटी (Authority) के मुताबिक अप्रैल में ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी यू-टर्न चालू कर दिए जाएंगे। इसके बाद सूरजपुर-कासना रोड पर भी ट्रैफिक सुधारने का काम शुरू होगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद पूरे क्षेत्र को जाम मुक्त बनाने की योजना है, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

