उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Gater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) में लगातार हो रहे लिफ्ट हादसे लोगों में ख़ौफ़ पैदा कर रहे हैं। बड़ी ख़बर पंचशील हायनिश सोसाइटी(Panchsheel Hynis) सोसायटी से आ रही है जहां टावर-2 की लिफ्ट में महिला अपने 4 महीने के बच्चे के साथ करीब 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही।
ये भी पढ़ेंः Noida News: बिजली कनेक्शन कटने का मैसेज और अकाउंट से उड़े 27 लाख
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: HR मैनेजर बनकर लूट लिए 17 लाख
लोगों का कहना है कि हादसे के समय लिफ्ट का अलार्म नहीं बजा और न ही सुरक्षाकर्मियों के पास लिफ्ट की चाबी नहीं थी। बाद में लिफ्ट स्वयं चल पड़ी और 1 फ्लोर पर जाकर रुक गई। जिसके बाद महिला और बच्चा बाहर निकले।
मिली जानकारी के मुताबिक टावर-2 के 14वें फ्लोर पर सौरभ कालरा सपरिवार रहते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे परिवार रक्षा बंधन मनाकर लौटा था। बेसमेंट की पार्किंग में कार खड़ी करने के बाद परिवार ऊपर जाने लगा।
सामान ज्यादा होने के कारण सौरभ ने पत्नी साक्षी को चार माह के बच्चे के साथ लिफ्ट में भेज दिया, लेकिन दरवाजा बंद होने के बाद लिफ्ट नहीं चली। बटन दबाने पर लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला। अलार्म का बटन दबाया गया तो उसने भी काम नहीं किया। उसके बाद सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के पास लिफ्ट की चाबी नहीं थी। करीब 10 मिनट तक महिला व बच्चा लिफ्ट में फंसे रहा। इस बीच लिफ्ट खुद चलकर प्रथम तल पर जा रुकी। दरवाजा खुलने के बाद महिला व बच्चा बाहर निकल सके। घटना के बाद दोनों काफी सहम गए है।
सोसाइटी के रहने वालों का आरोप है कि आए दिन किसी ना किसी लिफ्ट में लोग फंस रहे हैं। आरोप है कि मेंटेनेंस टीम से शिकायत के बाद भी रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षाकर्मियों को भी ट्रनिंग नहीं दिलाया गया है। इससे निवासियों में बिल्डर के खिलाफ गुस्सा है। जिले में गौतमबुद्धनगर में लगातार लिफ्ट फंसने की घटनाएं हो रही है। यही वजह है कि लोगों ने लिफ्ट एक्ट बनाए जाने की मांग तेज कर दी है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi