Greater Noida West

Greater Noida West: काव्य कॉर्नर फाउंडेशन ने ‘एक शाम राष्ट्र के नाम’ कवि सम्मेलन का किया आयोजन

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में काव्य कॉर्नर फाउंडेशन ने राजस्थान प्रांत खैरथल स्थित कृष्णा वाटिका में भव्य कवि सम्मेलन ‘एक शाम राष्ट्र के नाम’ का आयोजन किया गया। राष्ट्रभक्ति से सरोबार इस कार्यक्रम में प्रख्यात कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्था की संस्थापिका, समाजसेवी एवं “एक राष्ट्र-एक चुनाव” क्षेत्रीय मॉनिटरिंग प्रमुख (पश्चिम क्षेत्र, एनजीओ प्रकोष्ठ) डॉ. पूजा सिंह गंगानिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ. पूजा ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से पहलगाम हमले में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और “एक राष्ट्र-एक चुनाव” के लाभों तथा देश की प्रगति को अपनी कविता में प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

मंच संचालन ओज के श्रेष्ठ कवि सदाराम सदा ने किया

राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में डॉ. पूजा सिंह गंगानिया, हास्य-व्यंग्य के सशक्त कवि लटूरी लट्ठ, प्रवेंद्र पंडित, मेहताब चौधरी, सदाराम सदा, डॉ. विपुल कुमार भवालिया, जे. डी. राणा, के. के. नाथ, और लवली मुखीजा ने अपनी जीवंत प्रस्तुतियों से सैकड़ों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 7 हज़ार फ्लैट ख़रीदारों को बड़ी खुशखबरी

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी संस्थाओं विक्रम डिजिटल फोटो स्टूडियो, कृष्णा वाटिका, नियो वाइज हॉस्पिटल, जय बालाजी होटल (किशनगढ़ बास), सनहिल एकेडमी (किशनगढ़ बास), और सुनील स्किन एंड एलर्जी क्लिनिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्हें संस्था ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संस्था ने कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विपुल कुमार भवालिया, सह-संयोजक मेहताब चौधरी, और जे. डी. राणा को उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए साधुवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: अब फ्लैट बुकिंग से पहले करना होगा ये ज़रूरी काम!

इस आयोजन में मुख्य अतिथि बलबीर छिल्लर (जिला प्रमुख, अलवर), कार्यक्रम अध्यक्ष रामहेत यादव (पूर्व विधायक, किशनगढ़ बास), विशिष्ट अतिथि हरीश रोघा (सभापति, खैरथल नगर परिषद), अशोक डाटा (पूर्व चेयरमैन, नगर पालिका खैरथल), और सर्वेश गुप्ता (अध्यक्ष, मंडी व्यापार समिति, खैरथल) उपस्थित रहें।