Greater Noida West: घर खरीदारों के हितों की रक्षा एवं क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाली संस्था नेफोवा (Institution Nefova) से जुड़े सदस्यों ने आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित टेकजोन-IV पार्क (Techzone-IV Park) में अहम बैठक की। बैठक में एनसीएलटी में फंसे प्रोजेक्टों (Projects) में रजिस्ट्री, अटकी परियोजनाओं में घरों के पज़ेशन और मेट्रो, सार्वजनिक परिवहन की मांग पर आगे के संघर्ष के लिए रणनीति बनाई गई।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: फ्लैट ख़रीदार की गुहार..बिल्डर से बचा लो योगी सरकार
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे सदस्यो में शामिल मिहिर गौतम द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि अगर नई सरकार आने के बाद भी जल्दी मेट्रो का काम नहीं शुरु होता है तो जंतर-मंतर पर पून: धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं दीपांकर कुमार एवं दिनकर पांडे ने एनसीएलटी में फंसे प्रोजेक्ट के घर ख़रीदारों की रजिस्ट्री शुरु कैसे हो उसके लिए आगे की रणनीति पर सुझाव दिया तथा अपनी बातों को रखा।
आज की बैठक में रवींद्र सिन्हा, महेश यादव, चंदन सिन्हा, आशीष श्रीवास्तव, आरसी भट्ट, डॉ सौहेल, अनुपमा मिश्रा, पवन चौधरी, विक्की, पारिजात ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर का चुनाव अब पूरा हो चुका है। जल्द पूरे देश का चुनाव पूरा हो जाएगा।।सरकार को आगे आकर अपने वादे को पूरा करना चाहिए और इस इलाके को मेट्रो देना चाहिए तथा अविलंब सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस के अंतर्गत बस परिवहन की सुविधा को शुरू करना चाहिए।
वहीं घर ख़रीदार अनुराग खरे, विभूति, गंगेश कुमार, अनिल रात्रा, विपिन प्रसाद, सुधांशु किशोर, मोहम्मद इनाम,संजीव सक्सेना, अमित कुमार, अनुप मिश्रा, प्रमोद मनचंदा ने एनसीएलटी में फंसे प्रोजेक्टों पर जल्द से जल्द क़ानुनी सलाह लेकर आगे की कार्रवाई करने के प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही चुनाव परिणामों के बाद फिर धरना प्रदर्शन जारी रखने पर सहमति दी।
ये भी पढ़ेः Noida के इस युवक की बेबसी आपको रुला देगी!
स्पोर्ट्स सिटी के अंतर्गत आने वाले परियोजनाओं में कैसे रजिस्ट्री शुरू हो सके इसके लिए रोहित मिश्रा की तरफ से यह मांग की गई कि इस पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया जाए क्योंकि इसमें उनके जैसे घर खरीदारों की तो कहीं कोई गलती नहीं थी फिर वह क्यों अब तक खामियाज़ा भुगत रहे हैं।
इको विलेज 3 के घर ख़रीदार आयोग रस्तोगी जो 3 मई को nclat की हियरिंग थे और बायर के प्वाइंट को कोर्ट में रखा ने कहा कि घर ख़रीदारों को जल्द न्याय मिले।
बैठक में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों से शामिल हुए सभी लोगों ने एकजुट होकर नेफोवा के नेतृत्व में सभी मुद्दों पर आवाज उठाने पर सहमति दी।