Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी पैरामाउंट इमोशंस (Paramount Emotions) से आ रही है। जहां IT कंपनी में काम करने वाले अभिषेक राज़ से फ्रॉडिए ने 3.20 लाख रुपए की ठगी कर ली।
ये भी पढ़ें: Delhi: परिवार देखने गया ‘ग़दर’..चोरों ने घर में मचाया ‘क़हर’
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल पैरामाउंट इमोशंस में रहने अभिषेक राज़ को Loan पर गाड़ी लेनी थी। मुमकिन है कि फ्रॉडिए को इसकी भनक लगी हो। अभिषेक राज़ के पास फ्रॉडिए ने फोन करके SBI से लोन करवाने का झांसा दिया। एसबीआई के साथ सुविधा ये है कि लोन करवाने वाला Executive खुद कस्टमर के पास आता है और चेक साइन करवा कर ले जाता है।
ये भी पढ़ें: नोएडा के Metro यात्रियों को बड़ा तोहफ़ा..जानिए क्या है पूरी ख़बर
आरोपी ने भी यही किया। वो अभिषेक राज़ के घर पहुंचा और उन्हें चेक साइन करने के लिए अपना पेन दिया। अभिषेक राज़ इस तरह के फ्रॉड को समझ नहीं पाए। फ्रॉडिया चेक लेकर चला गया। और कुछ ही घंटे में उनके पास HDFC बैंक से 3 लाख 20 हजार अमाउंट डिडक्शन का मैसेज आया। अभिषेक चौंक गए। बैंक को संपर्क किया। तो पता चला कि फ्रॉडिए ने सेल्फ चेक के जरिए अभिषेक के अकाउंट से पैसे निकाल लिए।
अभिषेक राज़ सबसे पहले बिसरख थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। उसके बाद अभिषेक बैंक भी गए और मैनेजर से मुलाकात की। हालांकि बैंक मैनेजर से पैसा वापस दिलवाने का भरोसा दिलाया है। वहीं दूसरी तरफ अभिषेक के पिता का ये कहना है कि बैंक चाहे HDFC हो या फिर कोई और..अगर कोई इतना बड़ा अमाउंट निकालता है..तो बैंक को इसे गंभीरता से लेना चाहिए था। लेकिन बैंक ने ऐसा नहीं किया। जो कि गंभीर मसला है। इधर बिसरख पुलिस भी आरोपी को तलाश रही है।