Jyoti Shinde,Editor
ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी अमात्रा होम्स(Amatra Homes) में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। सोसायटी के निवासी बुनियादी सुविधाओं की कमी की वजह से आक्रोश में हैं। इस बीच बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा अमात्रा होम्स पहुंचे।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: Gaur City में मंदिर हटवाने वाला मिल गया!
जहां निवासियों ने उनके सामने अपना दर्द बयां किया। निवासियों ने डॉक्टर शर्मा के सामने एक साथ कई मांगें रखी जिनमें…
- सोसायटी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
- पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था हो
- महागुन-अमात्रा को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण हो
- सड़क किनारे पार्क का निर्माण हो
- एपेक्स गोल्फ एवेन्यू की रजिस्ट्री और मुख्य नाले का मुद्दा
- गंगाजल की आपूर्ति जल्द हो
- गंगाजल नहीं आने तक भूजल के इस्तेमाल पर पेनाल्टी से छूट मिले
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: हिमालया प्राइड सोसायटी में हड़कंप क्यों मचा है?
इन सभी मुद्दों को पर सांसद महेश शर्मा ने सही बताया साथ ही 2 महीने के अंदर सभी मांगों का हल कराने का आश्वासन दिया । साथ ही डॉक्टर शर्मा ने ये भी कहा कि अभी तमाम लोग आपको गुमराह करने सोसायटी में आएंगे लेकिन ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार यूपी में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्रमुख हैं।
इस अवसर पर विश्वदीप पचौरी, जे पी पाण्डेय , देवेन्द्र जाखड़, सुमन कुमार झा, अश्वनी पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे