Greater Noida West

Greater Noida West: सेक्टर-3 पॉकेट-ए में ऐतिहासिक जागरण और भंडारा का आयोजन

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

नई कार्यकारिणी के नेतृत्व में हुआ अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक व सांस्कृतिक समागम, पूरे सेक्टर की एकजुट भागीदारी ने रचा इतिहास

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 पॉकेट-ए में हाल ही में एक भव्य जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसने न सिर्फ धार्मिक आस्था को प्रकट किया बल्कि सामाजिक एकता और संगठनात्मक क्षमता का भी एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 40 से ज़्यादा विला पर चले बुलडोज़र..खरीदारों में हड़कंप

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यह आयोजन हाल ही में संपन्न हुए RWA चुनावों के बाद गठित नई कार्यकारिणी द्वारा किया गया, जो कि पूरी तरह से सफल और ऐतिहासिक सिद्ध हुआ।

पूरे सेक्टर की सक्रिय भागीदारी

जहां आमतौर पर इस तरह के आयोजनों में कुछ ही समूह सक्रिय होते हैं, वहीं इस बार पॉकेट-ए की हर गली, हर ब्लॉक और हर घर ने इस आयोजन को अपना आयोजन समझ कर तन-मन-धन से सहयोग दिया। बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों- सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे आयोजन को एक पारिवारिक उत्सव का रूप दे दिया।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं

  • मंच को माता रानी की भव्य झांकी और सुंदर सजावट से सजाया गया।
  • प्रसिद्ध भजन गायकों ने संगीतमय प्रस्तुति देकर भक्तों को भावविभोर कर दिया।
  • हज़ारों भक्तों के लिए विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई थी, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।
  • नई कार्यकारिणी की ओर से स्वच्छता, सुरक्षा, पार्किंग, और यातायात की अद्भुत व्यवस्था ने सभी का ध्यान खींचा और सराहना प्राप्त की।

नई कार्यकारिणी का समर्पण और दृष्टिकोण

RWA की नवगठित टीम ने यह सिद्ध कर दिया कि वे केवल प्रशासनिक कार्यों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को भी उतनी ही गंभीरता और प्रतिबद्धता से निभा रही हैं।

इस अवसर पर RWA टीम ने कहा, हमारा उद्देश्य है कि सेक्टर-3 पॉकेट-ए एक आदर्श, संस्कारित और संगठित समाज के रूप में विकसित हो, जहां हर निवासी को गर्व हो कि वह इस समाज का हिस्सा है।

ये भी पढ़ेंः Girls Hostel: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बनेंगे 4 गर्ल्स हॉस्टल..ये रही पूरी डिटेल

निवासियों की प्रतिक्रियाएं

स्थानीय निवासी जनार्दन राय, जयपाल सिंह, नरेंद्र त्यागी, H.R. सिंह एंड समस्त सेक्टरवाशी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, ऐसा आयोजन वर्षों बाद देखने को मिला है। पूरे सेक्टर ने एक परिवार की तरह मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। यह नई टीम की समर्पण भावना का प्रतीक है और हमें विश्वास है कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे।