Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गुलशन बेलिना सोसाइटी में शारदीय नवरात्रि उत्सव बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने आकर्षक और रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों का उत्साह बढ़ाने और उनका हौसला अफज़ाई करने के लिए बड़ी संख्या में सोसाइटी के निवासी एकत्र हुए और ज़ोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City-2 में 24 साल के डॉक्टर ने कर लिया सुसाइड

कल भी इसी तरह विविध प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएँगी। साथ ही आगामी कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित हैं –
1 अक्टूबर – हवन, कन्या पूजन, भंडारा एवं डीजे डांडिया नाइट
2 अक्टूबर – सिंदूर खेला एवं माता की विदाई
ये भी पढ़ेंः Rapid Rail: ग्रेटर नोएडा से नॉन स्टॉप पहुंचेंगे गुरुग्राम, ये रहा पूरा रूट

गुलशन बेलिना सोसाइटी में नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित ये कार्यक्रम सामूहिकता, सांस्कृतिक विविधता और धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रहे हैं। इन सभी कार्यक्रमों की सफलता में बेलिना निवासियों का सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिसके चलते पूरे आयोजन अत्यंत सफल और यादगार बन रहे हैं। सोसाइटी के बच्चों का उत्साह देखकर हमें बेहद खुशी हो रही है। नवरात्रि उत्सव ने सबको एक सूत्र में बाँध दिया है।

