Greater Noida West: जरा सोचिए गार्ड, मेंटिनिेंस स्टाफ जिनकी सैलरी बेहद कम है, वो किसी तरह अपना घर-परिवार चलाते हैं, उनको 2 महीने से वेतन ना मिले तो क्या होगा। ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी गैलेक्सी रॉयल(Galaxy Royal) से आ रही है जहां गार्ड, मेंटिनेंस स्टाफ को 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है। इस वजह से सभी ने हड़ताल की घोषणा कर दी है।

सोसायटी में कामकाज बिल्कुल ठप पड़ा है। कूड़ा उठाने वाला कोई नहीं जिससे गंदगी फैलती जा रही है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सोसायटी के रख-रखाव और सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: Fastag Annual Pass : 3000 रुपए में फास्टैग का सालाना पास खरीदने से पहले ख़बर जरूर पढ़ें

स्थानीय लोगों के मुताबिक सोसायटी में AOA और उनके सदस्य पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। ग्राउंड स्टाफ का कहना है कि वो बार बार सैलरी के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब उनकी तरफ से चार्ज का भुगतान किया जा रहा है तो वो गार्ड, सफाईकर्मियों और अन्य मेंटिनेंस स्टाफ को सैलरी क्यों नहीं दे रहे हैं। पूरे प्रकरण से सोसायटी में रोष है। लोगों ने पुलिस-प्रशासन से मामले में दखल देने की गुहार लगाई है।

