Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति अंडरपास (Char Murti Underpass) को लेकर खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी चारमूर्ति किसान चौक पर बहुप्रतीक्षित अंडरपास बनाने को चार फर्मों ने निविदा (Tender) डाल दी है। करीब डेढ़ से दो महीने के अंदर काम शुरु होने की भी उम्मीद है। बता दें कि काम शुरु होने के बाद यह अंडरपास लगभग डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इन जगहों पर बनेगा रैपिड रेल स्टेशन..सीधे जेवर एयरपोर्ट से होगा कनेक्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के चारमूर्ति किसान चौक पर अंडर पास बनाने को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने 07 दिसंबर 2023 को निविदा आमंत्रित थी। दो बार निविदा खुलने के समय को विस्तार देने के बाद अब गुरुवार 18 जनवरी को निविदा खुली। निविदा में चार फर्म – जेकेएम इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, कृष्णा कांस्टेलेशन प्राइवेट लिमिटेड, मै० जेएसपी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और वाईएफसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने बोली लगाई।
आपको बता दें कि चारमूर्ति गौर चौक ग्रेनो वेस्ट का सबसे बिजी चौराहा है। अक्सर ही यहां जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। चौराहे पर ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए कई सालों से डायवर्सन लागू किया गया है। सूरजपुर से गौर सिटी और गाजियाबाद जाने वाले वाहन नोएडा के तरफ बने यूटर्न का प्रयोग कर वापस चारमूर्ति चौराहे पर आकर गौर सिटी और गाजियाबाद की ओर निकलते हैं। वहीं गौर सिटी और गाजियाबाद से आने वाले वाहन गौर सिटी मॉल के सामने बने यूटर्न का उपयोग कर वापस चारमूर्ति चौराहे पर आकर सूरजपुर की तरफ से जाते हैं।
चारमूर्ति गौर चौक पर ट्रैफिक जाम के स्थायी समाधान के लिए 60 मीटर रोड पर अंडरपास बनने का काम चल रहा है। सूरजपुर से गाजियाबाद जाने वाले और गाजियाबाद से सूरजपुर जाने वाले वाहन अंडरपास का प्रयोग करते हुए सीधे सीधे चले जाएंगे। अंडरपास बनने से वाहन चालकों के समय और ईंधन दोनों बचेगा। और जाम से छुटकारा मिल जाएगा।
प्राधिकरण की सरकारी सलाहकार एजेंसी राइट्स ने इसका डिजाइन भी बना लिया है। राइट्स ने ही शहर के ट्रैफिक मोबिलिटी प्लान तैयार करते हुए चार मूर्ति चौक पर अंडरपास बनाने की सलाह दिया है। इसी सुझाव के आधार पर प्राधिकरण अब अंडरपास बनाएगा। इस अंडरपास को बनाने में लगभग 78 करोड रुपए का खर्च आएगा। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद अंडरपास का काम पूरा होने में लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा।