Good news regarding Greater Noida West Gaur City Underpass

Greater Noida West: गौर सिटी अंडरपास को लेकर अच्छी खबर आ गई

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी (Gaur City) अंडरपास को लेकर अच्छी खबर आ गई। बता दें कि गौर सिटी के पास ट्रैफिक (Traffic) की समस्या लगातार बनी हुई है। पीक ऑवर्स (Peak Hours) में अक्सर इस मार्ग पर घंटों के जाम से लोगों को दो चार होना पड़ता था। लेकिन अब जल्द ही समस्या का निदान होने जा रहा है। यहां की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गौर सिटी चौक के पास एक अंडरपास (Underpass) बनने जा रहा है। जल्द ही इसका काम शुरू होने वाला हैं। जिसके बाद लिए आने वाले कुछ दिनों तक गौर सिटी के पास वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: हवेलिया वेलेंसिया में बवाल की असली वजह जानिए

Pic Social Media

नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने इसके लिए वैकल्पिक रास्ता दिए जाने का निरीक्षण किया। इसके लिए बिसरख से तिगड़ी गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर करीब 400 मीटर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया जाएगा। जबकि गौर सिटी मॉल में प्रवेश को वन वे करने का फैसला किया गया है। इस मार्ग पर आने वाले वाहनों को सर्विस लेन से डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए सर्विस लेन को भी चौड़ा किया जाएगा।

अंडरपास का काम जल्द ही होगा शुरू

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव (Anil Kumar Yadav) ने कहा कि गौर सिटी के पास एक अंडरपास का निर्माण किया जाना है। इससे पहले यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करना जरूरी है। इसके लिए अधिकारियों को अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सर्विस रोड के चौड़ीकरण का काम पूरा करने के लिए कहा गया है। सड़कों पर जो खंबे इत्यादि लगे हैं उन्हें भी शिफ्ट किया जाना है। जिससे ट्रैफिक से व्यवस्थित तरीके से डायवर्ट किया जा सके।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: Gaur City Mall में ‘बैड न्यूज़’

गौर सिटी के पास अंडरपास का काम 2 सप्ताह में शुरू हो जाएगा। जिसके बाद इधर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। ये अंडरपास गौर चौक जंक्शन के पास बनाया जा रहा है। 81.27 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अंडरपास के निर्माण के लिए 18 महीनों की समय सीमा तय की गई है।

करीब 4 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगी राहत

इस अंडरपास के बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के करीब 4 लाख से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी। जिन्हें इन दिनों यहां से गुजरने में जाम का सामना करना पड़ता है।