Greater Noida West

Greater Noida West: पानी की किल्लत से जूझ रही हाईराइज बिल्डिंग के लिए अच्छी ख़बर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट (Greno West) में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। तेजी से बढ़ती आबादी और जल संकट को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) अब जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर और स्थायी बनाने के लिए गंभीर कदम उठा रहा है। इसी दिशा में प्राधिकरण क्षेत्र में चार नए भूमिगत जलाशयों (UGR) का निर्माण कराया जा रहा है, जो साल के अंत तक तैयार हो जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

10 करोड़ की लागत से बन रहे जलाशय

आपको बता दें कि प्राधिकरण के जल विभाग (Water Department) के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने जानकारी दी कि ये जलाशय टेकजोन-4, सेक्टर-2, सेक्टर-3 और सेक्टर ईटा-2 में बनाए जा रहे हैं। निर्माण कार्य पर लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन जलाशयों के बन जाने से हाईराइज सोसाइटियों में रहने वाले हजारों परिवारों को जल संकट से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा छात्रों-सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी ख़बर

इन इलाकों को मिलेगा सीधा लाभ

टेकजोन-4 (10,000 KLD क्षमता): इस जलाशय से हिमालया प्राइड, चेरी काउंटी, फ्यूजन होम्स, ग्रीन आर्क, गौर सौंदर्यम, जेएम फ्लोरेंस, समृद्धि, एनएक्स वन, निराला एस्टेट, ऐस एस्पायर, गैलेक्सी वेगा, पंचतत्व समेत 19 प्रमुख सोसाइटियों को पानी मिलेगा।

सेक्टर-2 (6,000 KLD क्षमता): ब्लॉक A से F, इरोज संपूर्णनम और निराला ग्रीनशायर जैसी रिहायशी सोसाइटियों को लाभ मिलेगा।

सेक्टर-3 (3,000 KLD क्षमता): जनता फ्लैट्स और सेक्टर-3 के ब्लॉक A, B, C, D को फायदा मिलेगा।

सेक्टर ईटा-2 (1,500 KLD क्षमता): यहां का जलाशय स्थानीय रिहायशी इलाकों में जल आपूर्ति को मजबूत बनाएगा।

निर्धारित समय में पूरा होगा निर्माण कार्य

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह (Prerna Singh) ने कहा कि जल विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी जलाशयों का निर्माण कार्य तय समयसीमा में पूरा किया जाए, जिससे निवासियों को समय पर बेहतर और नियमित जलापूर्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि इन जलाशयों के जरिए गंगाजल और भूजल के मिश्रण से जलापूर्ति की जाएगी, जिससे न केवल पानी की उपलब्धता बढ़ेगी बल्कि पानी की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

ये भी पढ़ेंः Gaur City: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी में रहने वाले बायर के साथ गजब खेल हो गया

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही योजना

यह परियोजना ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की दीर्घकालिक जल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। यह पहल न केवल वर्तमान जल संकट का समाधान प्रदान करेगी, बल्कि भविष्य में भी जल आपूर्ति की समस्या से निपटने में मददगार साबित होगी।