Greater Noida West

Greater Noida West: एक मूर्ति से चार मूर्ति गोलचक्कर..ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 5 यूटर्न से बदलेगी तस्वीर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West के लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा, 5 यूटर्न से खत्म होगी जाम की समस्या

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) से जाम की समस्या को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्रेनो वेस्ट में 130 मीटर सड़क पर चार का काम पूरा कर लिया गया है। इस सड़क के बनने से लोगों को जाम की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। बता दें कि चारमूर्ति चौक (Charmurti Chowk) से इटेड़ा गोलचक्कर (Iteda Roundabout) के बीच दो और इटेड़ा गोलचक्कर से एकमूर्ति चौक के बीच प्रस्तावित दो यू-टर्न (U Turn) बनकर तैयार हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में इस कंपनी ने किया बड़ा निवेश..नौकरी की आएगी भरमार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

4 यू-टर्न बनकर हुए तैयार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 4 यू-टर्न (U Turn) बनकर तैयार हो गए हैं। पांचवे यूटर्न पर काम चल रहा है। जो एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। अंडरपास और फ्लाईओवर की योजना भी बनाई गई है। एनजी रवि कुमार, सीईओ, ग्रेनों प्राधिकरण (Greno Authority) ने बताया कि विश्वभारती स्कूल और सेक्टर अल्फा-1 के निकट यू-टर्न बन गया है। इसका लाभ भी लोगों को मिलने लगा है। प्राधिकरण के प्रबंधक प्रभात कुमार ने कहा कि 5वां यू-टर्न एकमूर्ति चौक के पास अभी पूरा नहीं बन पाया है, यह यूटर्न भी एक महीने के अन्दर बनकर तैयार हो जाएगा। इससे 130 मीटर सड़क पर ट्रैफिक नियमित तरीके से शुरू हो जाएगा। सेक्टर पाई-1 के पास यू-टर्न बनकर तैयार है। सूरजपुर-कासना मार्ग पर शहर को जाम से बचने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः Nakli Ghee: होली से पहले ओरिजिनल ब्रांड में नकली घी पैक..पढ़िए डिटेल

Pic Social Media
Pic Social Media

यू-टर्न से जाम की समस्या होगी खत्म

लोगों को जाम के झाम का सामना न करना पड़े इसके लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चारमूर्ति चौक पर अंडरपास का निर्माण प्राधिकरण करा रहा है। शाहबेरी में फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किए जाने की योजना बन रही है। 5 यू-टर्न बनकर तैयार हो जाने पर ट्रैफिक के दबाव में काफी कमी देखने को मिलेगी। इनमें से 4 यू-टर्न का काम पूरा कर लिया है, जबकि पांचवे यूटर्न का काम तेजी से जारी है। एकमूर्ति चौक के निकट 5वें यूटर्न का काम भी अगले महीने में पूरा हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) शहर में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने सड़कों के चौड़ीकरण के साथ मुख्य स्थानों पर यू-टर्न की योजना बनाई है।