Greater Noida West

Greater Noida West: इस सोसाइटी में गोलीबारी..गार्ड पर भी अटैक

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West की इस सोसाइटी में हुई जमकर बवाल, जानिए पूरा मामला

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में गार्डों (Guards) पर गोलीबारी हुई है। बताया जा रहा है कि पार्किंग (Parking) को लेकर विवाद शुरू हुआ जो मारपीट के बाद गोलीबारी तक पहुंच गया। यह पूरी घटना देर रात सोमवार की है। इस घटना के बाद से सोसायटी के लोग काफी डर गए हैं। घटना की शिकायत थाना बिसरख पुलिस (Bisrakh Police) से की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: चार मूर्ति अंडरपास के काम के दौरान का डायवर्जन रूट पढ़िए

Pic Social Media

क्या है पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी (Shri Radha Sky Garden Society) में सोमवार देर रात पार्किंग को लेकर नशे में धुत दो लोगों का वहां पर मौजूद गार्डों से विवाद हो गया। आरोप है कि इसके बाद दोनों लोगों ने मिलकर गार्डों के साथ मारपीट करने लगे। और फिर एक युवक अपने फ्लैट पर गया और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर आया। युवक ने गार्डों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। गार्डों ने बचने के लिए भागा। दोनों युवक भी फायरिंग करते हुए गार्डों के पीछे दौड़े। लगभग छह राउंड फायरिंग करने के बाद युवक की गोली समाप्त हो गई। जिसके बाद दोनों युवक अपने-अपने घर चले गए। घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद वापस लौट गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

पहले भी हो चुकी है मारपीट

सोसायटी के निवासियों ने बताया कि पार्किंग (Parking) को लेकर दोनों युवक कई बार गार्डों के साथ विवाद कर चुके हैं। सोमवार शाम करीब 7 बजे भी दोनों ने गार्डों के साथ हाथापाई की थी। इसके बाद इनमें से एक युवक थाने जाकर गार्डों की शिकायत कर आया। फिर देर रात दोनों युवकों ने सोसायटी में खूब बवाल मचाया और गार्डों पर फायरिंग की। निवासियों ने बताया कि घटना के बाद से सभी दहशत में हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: अच्छी ख़बर..10 साल बाद ग्रेटर नोएडा का ये बिल्डर देगा पज़ेशन

पुलिस कर रही है जांच

इस विषय में एसीपी बिसरख का कहना है कि सोसायटी में पार्किंग को लेकर विवाद की बात सामने आई है। जिसमें मारपीट भी हुई है। लेकिन अभी तक फायरिंग किए जाने की बात साफ नहीं हो पाई है। अगर सोसायटी के निवासी फायरिंग किए जाने की बात कह रहे हैं तो उन्हें आगे आकर इसकी शिकायत करनी चाहिए। पुलिस गहनता से घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।