Greater Noida West की इस सोसायटी में बिजली काटने को लेकर मेंटेनेंस टीम और निवासियों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी (Ajnara Homes Society) में बिजली काटने को लेकर मेंटेनेंस टीम और निवासियों (Residents) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एक फ्लैट की बिजली (Electricity) काटने पर एक निवासी और मेंटेनेंस टीम (Maintenance Team) के सदस्यों के बीच हाथापाई की घटना हुई। वहीं आरोप है कि मीटर में पैसे होने के बाद भी गलत तरीके से प्रीपेड मीटर से मेंटेनेंस चार्ज काटा जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida Airport: ज़ेवर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर आ गई
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्या है मामला?
लोगों के मुताबिक, मीटर में पैसे होने के बाद भी गलत तरीके से प्रीपेड मीटर से मेंटेनेंस चार्ज काटा जा रहा है। वहीं आरोप है कि दोनों पक्षों से शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए पीड़ित को हिरासत में रखा।
सोसायटी (Society) के निवासियों का कहना है कि हाल ही में मेंटेनेंस प्रबंधन ने एक नए ऐप के जरिए प्रीपेड मीटर से रखरखाव से जुड़े चार्ज वसूलने की प्रक्रिया शुरू की थी। इस ऐप के माध्यम से बिजली मीटर रिचार्ज और मेंटेनेंस चार्ज जमा करने की व्यवस्था की गई थी। हालांकि, इस प्रक्रिया में कई गड़बड़ियों की शिकायत आई हैं।
पीड़ित अनिल कुमार खोखर ने बताया कि उन्होंने 11 अक्टूबर को अपने मीटर में 5,500 रुपये का रिचार्ज कराया था, लेकिन 21 अक्टूबर को उनकी बिजली (Electricity) काट दी गई। जब वह अपनी समस्या लेकर मेंटेनेंस दफ्तर पहुंचे, तो वहां विवाद बढ़ गया। इस दौरान उन्होंने एक प्रबंधन सदस्य का कॉलर पकड़ लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया और मामला शांत किया।
वहीं शुक्रवार को फिर से अनिल खोखर के फ्लैट की बिजली (Electricity) काट दी गई। इस बार पुलिस को बुलाया गया, और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए अनिल कुमार को लगभग 15 घंटे तक हिरासत में रखा, जबकि सोसायटी के अन्य निवासी इस कार्रवाई के विरोध में थाने के बाहर डटे रहे। शनिवार सुबह उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में लगे डीज़ल जनरेटर से जुड़ी बड़ी ख़बर
सोसायटी के एस्टेट मैनेजर संगम त्रिपाठी (Sangam Tripathi) ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निवासी अनिल कुमार नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और उन्होंने स्टाफ के साथ भी मारपीट की। वहीं, बिसरख कोतवाली के एसएचओ मनोज कुमार चौहान (Manoj Kumar Chauhan) ने बताया कि वह इस मामले की जानकारी लेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
यह मामला अब सोसायटी (Society) में बढ़ते रोष का कारण बनता जा रहा है, और निवासियों ने इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन और प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है।