Greater Noida West

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 3 सोसायटी में बिजली ने खूब रुलाया

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West की इन 3 सोसाइटी में बिजली गुल

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 3 सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटी में बिजली का संकट (Power Cut) ठंड में भी खत्म नहीं हुआ है। एनपीसीएल की लाइन में फॉल्ट होने के कारण 3 सोसाइटी में लगभग 6 घंटे तक बिजली नहीं रही। इस वजह से सुपरटेक इको विलेज-1 (Supertech Eco Village-1), आम्रपाली लेजर वेली (Amrapali Leisure Valley) और ऐस स्पेयर सोसाइटी (Ace Spare Society) के लोगों को बिना बिजली के ही 6 घंटे तक रहना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः Namo Bharat: 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ..बीच में पड़ेंगे ये स्टेशंस

Pic Social Media

रात 12:00 बजे से हुई समस्या

सोसाइटी के निवासियों ने जानकारी दी कि रात के लगभग 12:00 बजे एनपीसीएल (NPCL) की लाइन में फॉल्ट होने के कारण केबल खराब हो गई। इसके कारण से अम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी की लाइट कट गई। साथ ही ऐस स्पेयर और सुपरटेक इको विलेज-1 में भी बिजली सप्लाई बाधित हो गई। सुबह लगभग 6 बजे लोगों के घरों में बिजली सप्लाई की गई। इसके बाद दिन में भी लाइट के आने-जाने की समस्या बनी रही। सुपरटेक इको विलेज-1 (Supertech Eco Village-1) सोसाइटी में लगभग 2 घंटे लगातार बिजली सप्लाई बाधित रही, जिसके बाद लाइट के आने-जाने के समस्या बनी रही।

ये भी पढ़ेंः Yeida Plot Scheme: नोएडा एयरपोर्ट के पास सस्ते प्लॉट लेकर घर बनाने का मौका

काफी घंटे तक परेशान रहे निवासी

आम्रपाली लेजर वैली में सुबह से लाइट की समस्या बनी हुई थी। एनपीसीएल द्वारा रात में लाइन को सही करने के बाद अगली सुबह भी लाइट की समस्या से समाप्त नहीं हुई। सुबह लगभग 11 बजे दोबारा से सभी सोसाइटियों में लाइट चली गई।