Greater Noida West: Supretech EV1 के पानी में खतरनाक बैक्ट्रिया!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West:  ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 4 से ज्यादा सोसायटी में सैंकड़ों लोग बीमार हैं जिसमें Supertech Ecovillage-1( सुपरटेक इकोविलेज-1, अरिहंत आर्डेन, पंचशील हाइनिश, हवेलिया वेलेंसिया) प्रमुख हैं। बीमारी की वजह है दूषित पानी। गंदा पानी पीने से बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं को लूज मोशन, उल्टी और फीवर (Fever) हो रहा है। सुपरटेक इकोविलेज-1 (Supertech Ecovillage-1) के निवासी जेबी सिंह ने सोसायटी के पानी का लैब टेस्ट करवाया। लैब टेस्ट (Lab Test) के बाद जो रिपोर्ट निकलकर सामने आई वो बेहद चौंकाने वाली है।

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: नोएडा से दिल्ली जाने वाले..मेट्रो की टाइमिंग ज़रूर चेक कर लें

रिपोर्ट के मुताबिक RO से लिए गए पानी में 5% बैक्ट्रिया जबकि बिना RO के पानी में 10% खतरनाक E-coli तथा coliform बेक्टैरिया वायसस दोनों पाए गए हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक 75 % बैक्टीरिया को RO रोक सकता है। 25 % बैक्टीरिया को RO भी रोक नही सकता । रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि ये पानी किसी भी लिहाज से सेहत के लिए ठीक नहीं है। सोसायटी का आलाम ये है कि यहां 500 से ज्यादा लोग बीमार हैं। उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है। कई लोगों को तो अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए वाटर टैंक की सफाई करवाई जा रही है लेकिन ये कदम पहले उठाया जाता तो शायद ये नौबत नहीं आती।

5 महीने पहले की घटना याद कीजिए जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-2(Supertech Ecovillage-2) में 1000 से ज्यादा लोग दूषित पानी की सप्लाई की वजह से बीमार पड़ गए थे। सैंकड़ों लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट तक करवाना पड़ा था।

दूषित पानी से बचने के लिए ये उपाय करें:

  • पानी को उबालें. 
  • अगर पानी को उबाला नहीं जा सकता, तो गंधहीन घरेलू क्लोरीन ब्लीच या आयोडीन का इस्तेमाल करें. 
  • पानी को कीटाणुरहित करने से पहले, उसमें मौजूद कणों को नीचे बैठने दें. 
  • पानी को छानने के लिए कागज़ के तौलिये, साफ़ कपड़े, या कागज़ के कॉफ़ी फ़िल्टर का इस्तेमाल करें. 
  • गर्भवती महिलाओं, थायरॉइड की समस्या से पीड़ित लोगों, या आयोडीन से एलर्जी वाले लोगों को आयोडीन से कीटाणुरहित पानी नहीं पीना चाहिए. 
  • अगर पानी किसी रसायन से दूषित है, तो कीटाणुनाशक उसे पीने योग्य नहीं बना पाएंगे