नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: खबर है ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की जहां एस सिटी(Ace City) सोसाइटी से आ रही है। जहां रविवार से पानी की सप्लाई की दिक्कत की वजह से सोसायटी में हड़कंप मचा है। लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। आरोप ये भी है कि ग्रेनो सोसाइटी के पंप हाउस की बिजली लाइन में फाल्ट होने के चलते सुबह और दोपहर के समय पानी की सप्लाई बंद हो रही है। मेंटिनेंस की टीम ने कम पानी खर्च के लिए निवासियों को ई मेल भी भेजे हैं।
ये भी पढ़ें: पैरेंट्स ध्यान दें.. बोर्ड एग़्जाम को लेकर बड़ी ख़बर आ गई
सोसाइटी में रह रहीं श्वेता ने ख़बरीमीडिया से बातचीत के दौरान बताया की यहां 2500 फ्लैट में करीब 2300 फैमिली रहती हैं। पंप हाउस में एनपीसीएल की सप्लाई होती है। पंप हाउस में तकनीक फॉल्ट आने से सोसाइटी में पानी की किल्लत डबल हो जाती है। एनपीसीएल प्रबंधक का ये कहना है कि हमारी लाइन में कोई फॉल्ट नहीं है। पंप हाउस में आने वाली लाइन सुबह से ही सुचारू हैं। अथॉरिटी की ओर से पानी की खपत होने पर कंपनी से लिए गए लोड पर अधिक लोड डाल दिया जाता है, इससे कोई दिक्कत नहीं है।
यह भी पढ़ें: Noida: लोन दिलाने के नाम पर 350 लोगों से ठगी, 6 गिरफ्तार
ग्रेनो अथॉरिटी में जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतनराम सिंह का कहना है कि बिजली की लाइन में कुछ फॉल्ट आने से पंप हाउस नहीं चल पाया था। शाम के चार बजे लाइट ठीक कराई है, जिसके बाद सप्लाई शुरू कर दी गई है। एओए के कोषाध्यक्ष आत्माराम राठौर ने बताया कि पानी की समस्या कई दिनों से है। मेंटिनेंस टीम का कहना है कि पानी की समस्या पंप हाउस से है, हमारी तरफ से तो कोई फॉल्ट नहीं है। इसके अलावा हिमालय प्राइड सोसाइटी में तीन दिनों से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से पानी की सप्लाई नहीं हो रही। इसी कारण सोसाइटी में पानी की किल्लत है।