Greater Noida West

Greater Noida West: लाखों के फ्लैट खरीदने वाले, आप हवा नहीं, ज़हर पी रहे हैं!

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West के इस सोसायटी के निवासी रविवार को सड़कों पर उतर आए।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांटों (Ready-Mix Concrete Plants) से फैल रहे पॉल्यूशन के खिलाफ ऐस डिविनो सोसायटी (Ace Divino Society) के निवासियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। निवासियों का कहना है कि प्लांटों से उड़ने वाली धूल उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा रही है और घरों में धूल की मोटी परत जमा हो रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते निवासियों ने इन प्लांटों को बंद करने की मांग उठाई है।

Pic Social Media

1.25 करोड़ के फ्लैट, लेकिन सांसों में ज़हर

आपको बता दें कि सोसायटी के निवासियों ने कहा कि ऐस डिविनो (Ace Divino) के साथ-साथ विहान, अरिहंत अंबर और अन्य आस-पास की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लोग भी पॉल्यूशन की मार झेल रहे हैं। ऐस डिविनो जैसी हाई-एंड सोसायटी में फ्लैट की कीमतें 1.25 करोड़ रुपये से अधिक हैं, लेकिन रहने की गुणवत्ता लगातार गिर रही है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में 3 दिन में 2 बार गिरा प्लास्टर, लोगों में दहशत

धूल से बिगड़ रही सेहत और घरों की हालत

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरएमसी प्लांटों से उड़ने वाली धूल उनके घरों तक पहुंच रही है। पार्क में घूमने या बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क पहनना पड़ रहा है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है। खिड़कियां खुली रखने पर धूल घरों में घुस आती है, और बालकनियों में कई इंच मोटी धूल की परत जमा हो जाती है।

प्राधिकरण की उदासीनता और सड़कों की बदहाली

निवासियों ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस मुद्दे को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सामने उठाया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र में आरएमसी प्लांटों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है। इसके अलावा, राइज चौक से सोसायटी की ओर आने वाली सड़क जर्जर और खराब हालत में है। इस सड़क की सफाई भी नहीं होती, जिसके चलते वाहनों के गुजरने से धूल और उड़ती रहती है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने वाले सावधान! 264 गांवों की नहीं होगी रजिस्ट्री!

प्राधिकरण से जवाब की मांग

अपनी समस्याओं को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) तक पहुंचाने और समाधान की मांग को लेकर निवासियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने प्राधिकरण से तत्काल कार्रवाई और आरएमसी प्लांटों को बंद करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में स्वच्छ हवा और बेहतर रहन-सहन का माहौल सुनिश्चित हो सके।