Greater Noida West

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस अवैध कॉलोनी में चला बुलडोजर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुनपुरा गांव (Sunpura Village) में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर (Bulldozer) चलने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्राधिकरण ने करीब 20 हजार वर्गमीटर जमीन को कब्जे से मुक्त करा लिया। इस जमीन की अनुमानित कीमत 40 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…

अवैध निर्माण की मिली थी सूचना

आपको बता दें कि प्राधिकरण को सुनपुरा गांव (Sunpura Village) में खसरा संख्या-429 पर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण की जानकारी मिली थी। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि कॉलोनाइजर 20 हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। नोटिस जारी करने के बावजूद चोरी-छिपे निर्माण जारी था। मंगलवार सुबह प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह, विशेष कार्याधिकारी जितेंद्र गौतम, वर्क सर्किल-दो के प्रभारी सन्नी यादव और वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह ने कार्रवाई का नेतृत्व किया।

ये भी पढ़ेंः Metro: ग्रेटर नोएडा मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, जरूर पढ़िए

Pic Social Media

जेसीबी और डंपर से तोड़ा निर्माण

वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव के अनुसार, कॉलोनाइजरों ने 8-10 मकान बना लिए थे और 70-80 प्लॉटों पर चारदीवारी कर रहे थे। प्राधिकरण की टीम ने छह जेसीबी और पांच डंपर की मदद से तीन घंटे तक कार्रवाई कर सभी अवैध निर्माण ध्वस्त किए। महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई से 40 करोड़ रुपये की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में झड़प

कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने प्राधिकरण (Authority) की टीम और पुलिस पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया। इस दौरान एक युवक बेहोश हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव की महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे काफी देर तक हंगामा हुआ। सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन झड़प की बात से इनकार किया। समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों की मौज आने वाली है

अवैध निर्माण पर सख्ती के निर्देश

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार (CEO NG Ravi Kumar) ने अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने चेतावनी दी कि बिना नक्शा पास कराए या प्राधिकरण की अनुमति के निर्माण करने वालों पर सख्ती होगी। सुनपुरा सहित सभी अधिसूचित क्षेत्रों में चिह्नित अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी रहेगी।